/mayapuri/media/post_banners/a6366207e2450ac4ae4babcbfc5dc14fba02e7a73bb15e0de4289c954442d149.jpg)
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने इस अंदाज़ से लोगों को किया फिर से इम्प्रेस, जी हां दीपिका पादुकोण ने न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला इवेंट में अपना जादू बिखेरा। जहा उनके फेंस उन्हें एक नजर देखते ही रह गए।
दरअसल मेट गाला के रेड कारपेट पर दीपिका पादुकोण डिजनी प्रिंसेस लुक में नजर आईं। दीपिका ने पिंक कलर का गाउन पहना जिसमे वह एक डोल से कम खुबसुरत नजर नहीं आ रही थी। इस ड्रेस और अपने मेकओवर के साथ वह बेहद ही स्टनिंग नजर आई।
हालांकि दीपिका का अपने इस लुक को अपनाना मुश्किल रहा। उन्हें इस लुक के लिए तैयार होने में थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा। इसकी पीछे की वजह रही उनकी आगामी फिल्म छपाक हैं।
जी हां दरअसल दीपिका पादुकोण फिल्म छपाक की शूटिंग से ब्रेक लेकर न्यूयॉर्क मेट गाला इवेंट का हिस्सा बनने पहुंची थीं। जैसा की वह फिल्म में एक एसिड अटैक सर्वाइवर का रोल निभा रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/ad7e7f93cebf0e92b371eec572014bb840223f060b38bb4b78a4c7367985287a.jpg)
जिसके चलते उन्हें एकदम से डार्क फेज से निकलर मेट गाला के फेयरीटेल और ग्लैमरस वर्ल्ड के लिए वाइब्रेट लुक लेना कठिन रहा। खबरों की माने तो उनका माइंड अभी तक छपाक जोन से आउट नहीं हुआ हैं।
हालांकि दीपिका ने किसी तरह से खुद को मैनेज किया और मेट गाला इवेंट में अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सबको इंप्रेस भी किया। दीपिका की फिल्म छपाक की बात करे तो यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।