Advertisment

‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण को पहचान नहीं पाएंगे आप, सामने आया फर्स्ट लुक

author-image
By Sangya Singh
New Update
‘छपाक’ में दीपिका पादुकोण को पहचान नहीं पाएंगे आप, सामने आया फर्स्ट लुक

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म छपाक की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में वो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभा रही है। वहीं, अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। फर्स्ट लुक में दीपिका हू-ब-हू लक्ष्मी अग्रवाल जैसी दिख रही हैं। फोटो में दीपिका की आंखों में उदासी के साथ ही उम्मीद भी देखी जा सकती है और वो पूरी तरह कैरेक्टर में दिखाई दे रही हैं।

Advertisment

फर्स्ट लुक के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। खबर ये भी है कि फिल्म में दीपिका के किरदार का नाम मालती होगा। फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी नज़र आएंगे। फिल्म की शूटिंग नई दिल्ली में शुरु होने जा रही है। आपको बता दें कि इस फिल्म की तैयारी दीपिका लक्ष्मी अग्रवाल से जुड़ी ऑनलाइन रिसर्च कर रही हैं। उसके अलावा उन्होंने लक्ष्मी अग्रवाल से व्यक्तिगत तौर पर बात भी की है।

लक्ष्मी अग्रवाल ने दीपिका को अपनी जिंदगी से जुड़ी कई ऐसी चीजों के बारे में भी बताया है, जो अभी तक मीडिया या सार्वजनिक जीवन में सामने नहीं आई है। इसके अलावा फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलज़ार ने उन्हें 8 से 10 डीवीडी और पेन ड्राइव दिए हैं जिनमें 10 एसिड अटैक सर्वाइवर के इंटरव्यूज हैं। दीपिका इस फिल्म को प्रोडेयूस भी कर रही हैं। इस फिल्म के जरिए दीपिका पहली फिल्म प्रोड्यूस करने जा रही हैं। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।

Advertisment
Latest Stories