Advertisment

Photo: दीपिका पादुकोण का पहला सेमी न्यूड फोटोशूट, डब्बू रत्नानी ने शेयर की फोटो

author-image
By Sangya Singh
New Update
Photo: दीपिका पादुकोण का पहला सेमी न्यूड फोटोशूट, डब्बू रत्नानी ने शेयर की फोटो

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म '83' की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में दीपिका ने फिल्म 'छपाक' की शूटिंग खत्म की है। इसी बीच दीपिका ने एक बोल्ड फोटोशूट भी करवाया है। फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी ने ये फोटोशूट किया है । डब्बू ने दीपिका की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है ।

Advertisment

बता दें कि ये एक सेमी न्यूड फोटोशूट है । फोटो शेयर करते हुए डब्बू ने कैप्शन में लिखा, 'ग्रेस एंड ब्यूटी' । इस तस्वीर में दीपिका काउच पर पोज देती दिख रही हैं । डब्बू ने बड़ी ही खूबसूरती से इस फोटो को शूट किया है। दीपिका का ये फोटोशूट डब्बू रत्नानी के कैलेंडर के लिए है ।

इससे पहले भी दीपिका ने वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था । जिसकी कई सारी तस्वीरें दीपिका ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं । बता दें कि दीपिका फिल्म 'छपाक' में एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी का रोल प्ले कर रही हैं । इस फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार हैं।

वहीं फिल्म '83' में दीपिका, कपिल देव की पत्नी का रोल प्ले करेंगी । यह फिल्म साल 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर आधारित है। कुछ दिनों पहले रणवीर और दीपिका ने लंदन में शूटिंग की थी ।

Advertisment
Latest Stories