/mayapuri/media/post_banners/0606078b3f758f2f3052a69b53deb0fff5dff00220c5926234de87a332c3ca0a.jpg)
बॉलीवुड की खुबसुरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में न्यू यॉर्क गई थीं, जहां उन्होंने अपने एक्स और अच्छे दोस्त रणबीर कपूर के पैरंट्स से मुलाकात की। दरअसल ऋषि कैंसर फ्री होने के बाद फॉलोअप ट्रीटमेंट ले रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/36321d30c04785f1154ec871000e79e2b70cdddfa55deb611a70f7d034bde648.jpg)
जहा दीपिका ऋषि कपूर को देखने पहुंची थीं, इस दौरान नीतू कपूर भी मौजूद थीं। नीतू ने दीपिका से मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं।
वैसे ऐक्ट्रेस को रणबीर के पैरंट्स का प्यार मिलने के साथ एक खास गिफ्ट भी मिला है। जी हां दरअसल दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह एक खूबसूरत ब्रेसलेट पहनी दिखाई दे रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/2c93bdf91a5d2c1cf8382e452c8dadddd7ef6502090911adfa4271b91eb3b16b.jpg)
इस पोस्ट को उन्होंने रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और नीतू कपूर को टैग किया है, जिससे साफ है कि उन्हें यह तोहफा इनकी ओर से ही मिला है।
दीपिका ने इस तोहफे के लिए शुक्रिया अदा भी किया। साथ ही में उन्होंने न्यू यॉर्क में जिन भी लोगों से मुलाकात हुई उन सभी को अच्छे टाइम के लिए धन्यवाद भी दिया।
/mayapuri/media/post_attachments/a419c7dea5faf84e13a9bc25abe5ce30ed808f0c015481ce7ea48e320eb374fc.jpg)
वैसे दीपिका की नीतू और ऋषि के साथ फोटो शेयर होने पर रणबीर की गर्लफ्रेंड आलिया ने भी रिऐक्शन दिया है। उन्होंने भी नीतू कपूर के इंस्टाग्राम पर शेयर्ड फोटोज को लाइक किया है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)