Chhapaak Trailer Launch: ‘छपाक’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत नज़र आईं दीपिका पादुकोण

छपाक
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मच अवेटेड फिल्म छपाक का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अपने नए हेयरकट के साथ ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत नज़र आईं। इस दौरान दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म में उनके को-स्टार विक्रांत मेसी और फिल्म की निर्देशिका मेघना गुलजार भी मौजूद थीं।
लॉन्च के दौरान विक्रांत मेसी के लुक की बात की जाए तो इस दौरान विक्रांत काफी हैंडसम नजर आए। उन्होंने इस दौरान पीच कलर का सूट पहना हुआ था जिसमें वो काफी अच्छे लग रहे थे। फिल्म के ट्रेलर के बारे में बात करते हुए पूरे टाइम दीपिका की आंखें भरी हुई नजर आईं। ऐसा लगा कि फिल्म में वो कोई कैरेक्टर प्ले नहीं की हैं बल्कि उस किरदार को उन्होंने पर्दे पर जिया है।
फिल्म अगले साल यानी की 10 जनवरी, 2020 से थियेटर्स में देखी जा सकेगी। बता दें कि ये फिल्म लक्ष्मी अग्रवाल नाम की एक एसिड अटैक सर्वाइवर की कहानी से प्रेरित है।
<caption style='caption-side:bottom'>






मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.