/mayapuri/media/post_banners/29e817ff5af46eb39763833294e57f2bbfe23c00dd20a2c165d71b72cca99be0.jpg)
बॉलीवुड के कईं ऐसे स्टार है जिनके नाम पर कपड़े, मेकअप ही नहीं बल्कि खाना भी मिलता है उन्ही में एक नाम और शामिल हो गया है दीपिका पादुकोण जिनके नाम परांठा थाली मिलती है जी हाँ आप भी चौंक गए न. यही नहीं जब खुद दीपिका को यह मालूम पड़ा है कि पुणे में उनके नाम की दीपिका पादुकोण परांठा थाली मिल रही है. जिसके बाद से एक्ट्रेस की हंसी नहीं थम रही
दीपिका पादुकोण ने एक फनी ट्वीट किया है, जो न्यू ईयर के मौके पर फैंस को क्रेजी कर रहा है. एक्ट्रेस को मालूम पड़ा है कि पुणे में दीपिका पादुकोण परांठा थाली मिल रही है. एक यूजर ने ट्विटर पर रेस्टोरेंट के मेनू का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसमें दीपिका पादुकोण परांठा थाली को हाईलाइट किया गया है. एक्ट्रेस ने लाफिंग इमोजी के साथ इस स्क्रीनशॉट को अपने ट्विटर पर शेयर किया है.
कई नामी सेलेब्स के नाम पर पराठों के नाम रखे गए हैं
मेनू में दीपिका पादुकोण पराठा थाली का रेट 600 रुपये है. मेनू पेज पर लेजेंडरी पराठा थाली लिखा है. जिसमें कई नामी सेलेब्स के नाम पर पराठों के नाम रखे गए हैं. इनमें सनी देओल पराठा थाली, युवराज सिंह परांठा थाली, भगत सिंह परांठा थाली, अक्षय कुमार परांठा थाली, सचिन तेंदुलकर परांठा ठाली, यो यो हनी सिंह परांठा थाली, दारा सिंह परांठा थाली इंडियाज बिगेस्ट परांठा, बाहुबली परांठा थाली, माधुरी दीक्षित परांठा थाली, द कुंभकरण परांठा थाली, अक्षय कुमार परांठा थाली शामिल हैं.
दूसरी तरफ, रणवीर सिंह ने भी इंस्टा स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. टेक्सस के एक रेस्टोरेंट में पद्मावत एक्ट्रेस के नाम पर डोसा है. रणवीर सिंह पत्नी के नाम पर रखे गए इस डोसे को खाने के लिए बेसब्र हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- “I’d Eat That.”