/mayapuri/media/post_banners/e2c301a0677106d5ffb1f306addc2b640d7e40f35a5b4809f92716f9b4e2fd40.jpg)
हाल ही में न्यूयॉर्क में मेट गाला 2019 का आयोजन किया गया। हाल ही में न्यूयॉर्क में मेट गाला 2019 की शुरुआत हो चुकी है। इस इवेंट में हॉलीवुड और बॉलीवुड के कई चुनिंदा स्टार से शिरकत की। बॉलीवुड की तरफ से दीपिका पादुकोण भी पिंक कारपेट पर उतरी। पिंक कारपेट पर दिपिका प्रिंसेस लुक में नजर आई। जिससें उन्होंने इस इवेंट में खुब वाहवाही लूटी। इस दीपिका ने कस्टम मेड पिंक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी दीपिका का यह गाउन डिजाइनर Zac Posen ने तैयार किया था।
/mayapuri/media/post_attachments/e470ec4ce68548f4d0d491acbf56dd5298230a19e10ad3ebcf68013960f162d3.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9f0d9c5092d895723296eab05557ff83029b26fecf6b95226b004c481c94676b.jpg)
वहीं इस इवेंट के बाद की दीपिका की कुछ तस्वीरें सामने आई है। जिसमें वह बिल्कुल अलग लुक में दिखी। दीपिका लैमन कलर की स्किन फिट ड्रेस पहने नजर आई। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही है। अपने इस लुक की तस्वीरें भी दीपिका ने अपने इंस्टाग्रआम अकाउंट पर शेयर की है। फैंस को तस्वीरें बेहद पसंद आ रही है और तेजी से वायरल भी हो रही है।
लेकिन दीपिका की यह ड्रेस इनती टाइट है जिसकी वजह से वह ट्रोल भी हो गई है। कई यूजर्स का कहना है कि दीपिका प्रेग्नेंट है। हालांकि दीपिका के एक करीबी सूत्र ने बताया कि ऐसा कुछ भी नहीं है दीपिका की ऐसी तस्वीर कैमरा के गलत एंगल की वजह से आई है।
/mayapuri/media/post_attachments/23250a6f3bbb29c24f371707efca93c1b7a391edbaea805af2c9cb5e33a7c0b6.jpg)
बता दें की दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छपाक' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण एक एसिड अटैक पीड़ित लड़की का किरदार को निभा रही है। जिसका नाम मालती है। छपाक में एक एसिड अटैक सर्वाइवर के जीवन को पेश किया जाएगा और उन लोगों के लिए वह एक प्रेरणा है, जिन्होंने इस तरह की स्थिति का सामना किया है।फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मैसी नजर आएंगे। इस फिल्म को दीपिका प्रोड्यूस भी कर रही हैं। इस फिल्म के जरिए दीपिका पहली फिल्म प्रोड्यूस करने जा रही हैं। और फिल्म का डायरेक्शन मेघना गुलजार करने जा रही हैं। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी
/mayapuri/media/post_attachments/94f1bcaaa6e6fbecf5b0d301c91a59279574200e5b811231eaa5ca671d2cdd64.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)