/mayapuri/media/post_banners/8c1518a7c2c3fd824ead8838f948f5194563400a0bc5a55bcb1909ed42dc80ee.jpg)
बॉलीवुड के क्यूट कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कल अपनी फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। कल तिरुपति के वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद दीपिका-रणवीर ने शुक्रवार सुबह अपने परिवार के साथ गोल्डन टेंपल पहुंचे। इस दौरान दोनों की फैमिली संग खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/6f3a8e484e40b5b6f4aea77739e87161cccd88b4819d6bbf9e31a7dd3ed870c8.jpg)
गोल्डन टेंपल में दर्शन के दौरान दोनों ने पंजाबी लुक कैरी किया हुआ है। एक तरफ जहां दीपिका मरून कलर के चूड़ीदार कुर्ते में नजर आईं। वहीं रणवीर कुर्ते पायजामे में नजर आए। दीपिका ने सिर पर दुपट्टा ओढ़ा हुआ था और मांग में सिंदूर लगाया था। वहीं, रणवीर ने माथे को रुमाल से ढका हुआ था। दोनों इस दौरान पंजाबी लुक में नजर आ रहे थे। दोनों ने वहां माथा टेका और परिवार ने भी हाथ जोड़कर प्रार्थना की।
/mayapuri/media/post_attachments/b54773132ce4eacef9468ae4a1ecf927149c3b241152467f2edd655025dd31a5.jpg)
बता दें कि दोनों ने 6 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल 14 नवम्बर 2018 को इटली के लेक कोमो होटल में शादी की थी। यह दोनों की पहली वेडिंग एनिवर्सरी है। जिसे दोनों ने अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। इसके पहले दोनों ने परिवार के साथ वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन किए। वहां भी दोनों नए नवेले दूल्हा दुल्हन की तरह लग रहे थे।
/mayapuri/media/post_attachments/c9d37a04cf1e9c975c2c54cf1293360abf99dd053c1478f5aec6890738645470.jpg)
और पढ़ें- बर्थडे स्पेशल: इस मशहूर सिंगर को मीनाक्षी शेषाद्रि से पहली नज़र में हो गया था प्यार
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>