Advertisment

आज सिंधी रिवाज़ से शादी करेंगे दीपिका-रणवीर, कल कोंकणी रीति से लिए फेरे

author-image
By Sangya Singh
आज सिंधी रिवाज़ से शादी करेंगे दीपिका-रणवीर, कल कोंकणी रीति से लिए फेरे
New Update

बॉलीवुड के लव बर्ड्स दीपिका-रणवीर ने बुधवार को इटली के लेक कोमो में कोंकणी रिवाज़ से शादी कर ली। इसके बाद गुरुवार को यानी आज दोनों स्टार्स सिंधी रस्मों रिवाज़ से शादी कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, आलीशान विला में आनंद कारज की रस्म होगी। रणवीर सिंह सिंधी हैं इस वजह से आज यानी 15 नंवबर को सिंधी रीति-रिवाज़ से शादी का समारोह होगा। दीपिका के कोंकणी रिवाज़ों के बाद फैंस में आनंद कारज की रस्मों को लेकर बेहद एक्साइटमेंट हैं।

आपको बता दें, कि आनंद कारज हिंदू धर्म के विवाह से बिल्‍कुल अलग माना जाता है। यह रस्म दिन में होती है। पारंपरिक हिंदू शादि‍यों में लग्न, मुहूर्त, जन्मपत्रियों का मिलाना जरूरी होता है। आनंद कारज में ये रस्म ज्यादा महत्व नहीं रखते हैं। सिख धर्म में जो लोग गुरु पर पूरी आस्‍था रखते हैं, वे आनंद कारज करते हैं। उनके लिये हर दिन पवित्र होता है।

हालांकि, आनंद कारज के कई रिवाज जैसे फेरे लेना, दुल्हन को मंडप त‍क लाना, पारंप‍रिक हिंदू शादियों लगभग जैसे ही हैं। आनंद कारज में ग्रंथी गुरुग्रंथ साहिब का पाठ करते हैं। इस दौरान परिवार के सभी लोग सिर पर पगड़ी होती है। ये रस्म फेरों से पहले होती है।

बता दें, कि दीपिका-रणवीर ने शादी का पूरा समारोह प्राइवेट रखा है। इस इंतजाम के लिए मोटर बोट से पूरे विला की सिक्योरिटी में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। विला को 16 घंटे के डेकोरेशन के बाद लाल रंग के फूलों से सजाया गया है।

#ranveer singh #Deepika Padukone #DeepVeer #Bollywood star #Sabyasachi #Deepika Ranveer Wedding
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe