Advertisment

शादी के बाद इस वजह से नाम नहीं बदलेंगी दीपिका पादुकोण, बताई वजह

author-image
By Sangya Singh
New Update
शादी के बाद इस वजह से नाम नहीं बदलेंगी दीपिका पादुकोण, बताई वजह

बॉलीवुड के क्यूट कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के बाद दोनों ही अपने अपने काम में बिजी हो गए हैं। शादी के बाद से दोनों ही अपने सभी इंटरव्यू में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बातें कर रहे हैं। दीपिका ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में अपने सरनेम को लेकर बातें की थीं और कहा था कि वे नहीं रणवीर सिंह को अपना नाम रणवीर सिंह पादुकोण रख लेना चाहिए। वहीं, अब एक बातचीत में उन्होंने उस बात को लेकर कुछ और कहा है।

मैंने ये महसूस किया कि हम दोनों ने इस बारे में कभी बात भी नहीं की

एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, 'ये सही नहीं है। उस इंटरव्यू के बाद मैंने ये महसूस किया कि हम दोनों ने इस बारे में कभी बात भी नहीं की। ऐसा हमने सोचा ही नहीं कि हमें अपना नाम बदलना चाहिए। वो चैट सिर्फ एक जोक था। हम लोगों के दिमाग में नाम बदलने की बात कभी आई ही नहीं। मुझे ऐसा लगता है कि ये जरूरी भी नहीं है। मैंने और रणवीर दोनों ने खुद का नाम कमाने के लिए काफी मेहनत की है। हमें इसे बदलने की कोई जरूरत नहीं।'

बॉलीवुड में कुछ ज्यादातर ऐक्ट्रेसेस शादी के बाद नाम बदल लेती हैं, लेकिन कुछ शादी के बाद भी अपने नाम में बदलाव नहीं करतीं। अनुष्का शर्मा ने शादी के बाद अपने सरनेम को नहीं बदला। वहीं प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, करीना कपूर और ऐश्वर्या राय ने शादी के बाद अपने नाम में बदलाव किए।

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह की हालिया फिल्म 'सिम्बा' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने में सफल रही है। इसके अलावा उनकी फिल्म ‘गली बॉय’ फरवरी में रिलीज के लिए तैयार है। वहीं दीपिका पादुकोण, मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' में काम करती नजर आएंगी।

#DeepVeer #dimmba #bollywood news #ranveer singh #Deepika- Ranveer #Deepika Padukone #Bollywood Couples #Gully Boy
Advertisment
Latest Stories