/mayapuri/media/post_banners/816cd4cea5119301a65a9d6b12464c54e59bf7697f0ad3b8c22327aa5a6cc062.jpg)
काफी समय से बॉलीवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के प्रेग्नेंट होने की खबरें आई थीं। हर तरफ इस खबर की चर्चा ने खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन अब दीपिका पादुकोण ने खुद इस बात पर चुप्पी तोड़ी है। दीपिका ने इस खबर को पूरी तरह अफवाह बताया है। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि वो कभी न कभी मां जरूर बनेंगी।
दीपिका ने कहा, कि किसी महिला पर मां बनने के लिए दबाव डालना सही नहीं है। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा, हम महिलाओं पर जिस दिन मां बनने के लिए दबाव डालना या सवाल करना चोड़ देंगे, सही मायनों में तभी कोई बदलाव आएगा।
आपको बता दें कि इन दिनों दीपिका पादुकोण मेधना गुरज़ार की फिल्म छपाक की शूटिंग में बिजी हैं। यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी की बायोपिक है। इस फिल्म में दीपिका के साथ विक्रांत मेसी भी नज़र आएंगे।