/mayapuri/media/post_banners/c500a846bc1556ab9649120ac97e321e357dc732efcec9a6ba0a8c509c799fe1.jpg)
पिछले दिनों जहां साउथ की एक्ट्रेस बॉलीवुड फिल्मों को साइन कर रहीं थीं, वहीं आने वाले दिनों में बॉलीवुड की एक्ट्रेस साउथ की फिल्मों में नज़र आएंगी, बॉलीवुड के ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साऊथ सिनेमा एक्टर्स के साथ काम करने की इच्छा जताई है. दीपिका पादुकोण (deepika padukone) से लेकर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) तक.
Deepika Padukone
दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस में से एक हैं. दीपिका ने साउथ के दो स्टार्स- अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। मीडिया पोर्टल से मिली जानकारी के मुताबिक पता चला कि दीपिका ने कहा, "मुझे काम करना अच्छा लगेगा, और मुझे उम्मीद है कि यह किसी भी चीज़ के बीच कोई लड़ाई नहीं करेगा, लेकिन मुझे जेआर एनटीआर और अल्लू अर्जुन के साथ काम करना अच्छा लगेगा".
/mayapuri/media/post_attachments/c7a1666f7c23accedcfa5e5c48e628c232eaf4531fe7ca44a3ad22fa889f1b3c.jpg)
Alia Bhatt
आलिया भट्ट बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार्स में से एक हैं. डेब्यू करने के बाद से आलिया ने कई हिट फिल्में दी हैं। एक्ट्रेस ने आरआरआर में एक शानदार प्रदर्शन दिया जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर ने भी अभिनय किया। मीडिया पोरटल से मिली जानकारी के मुताबिक आलिया ने कहा था, 'मेरा पूरा परिवार पुष्पा फिल्म देख चुका है और अल्लू अर्जुन का फैन बन गया है। वे मुझसे पूछ रहे हैं कि मुझे उनके साथ जोड़ी बनाने का मौका कब मिलेगा".
/mayapuri/media/post_attachments/a66d8b27692dfbb2f335a3c36bb403a5d8cca5f7e984ce399c85c4f45cfe5b83.jpg)
यह तो आने वाले समय में पता चलेगा कि ये सितारे एक दुसरे के साथ काम करते हुए नज़र आते है या नहीं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)