फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में पार्वती का किरदार निभाएंगी दीपिका पादुकोण? By Asna Zaidi 19 Jul 2022 | एडिट 19 Jul 2022 06:05 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और आलिया भट्ट इन (Alia Bhatt) दिनों फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को लेकर चर्चाओं में छाए हुए हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी सुपरनैचुरल साइंस फिक्शन फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की कहानी शिवा के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. फिल्म में रणबीर कपूर सुपर पावर 'शिवा' के मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं, वहीं आलिया भट्ट 'ईशा' के किरदार में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म तीन भागों में रिलीज होगी जिसमें फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के दूसरे पार्ट से जुड़ी खास जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि फिल्म के दूसरे पार्ट में दीपिका पादुकोण की एंट्री होगी. दूसरे पार्ट में 'पार्वती' का किरदार निभाएंगी दीपिका पादुकोण Jal character from #Brahmastra seems to look like deepika padukone (blue energy coming out from her hand)While 2nd pic is of Mouny Roy (carries a red stone) pic.twitter.com/lBdl7qfj4N— Ravañ🚩 (@cheemrish) June 19, 2022 अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के दूसरे पार्ट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, दीपिका पादुकोण इसके दूसरे पार्ट में 'पार्वती' का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं. फिल्म 'ब्रह्मास्त्र के पहले पार्ट में 'शिव' और 'ईशा' की कहानी दिखाई जाएगी तो दूसरे पार्ट में 'देव' और 'पार्वती' इसमें शामिल होंगे. इसके साथ ही इंटरनेट पर कयास लगाए जा रहे हैं कि 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर में दीपिका की झलक नजर आ रही है. इस खबर के आने के बाद फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में नजर आने वाली है. असना ज़ैदी #Brahmastra #Bollywood actress Deepika Padukone #Ranbir Kapoor #Alia Bhatt and Ranbir Kapoor #actress alia bhatt #Brahmāstra Part One: Shiva #about Deepika Padukone #entertainment #aalia bhatt #Actor Ranbir Kapoor हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article