San Diego Comic-Con में प्रोजेक्ट K के लॉन्च में नहीं नजर आएंगी Deepika Padukone?

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Deepika Padukone to skip Project K launch at San Diego Comic-Con

Deepika Padukone skip the launch of Project K at San Diego Comic-Con: इन दिनों प्रभास (Prabhas) के आने वाले फिल्म प्रोजेक्ट के काफी चर्चा में है.दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone), प्रभास और अमिताभ बच्चन अभिनीत 'प्रोजेक्ट के' के निर्माताओं ने सैन डिएगो कॉमिक-कॉन (San Diego Comic-Con) में एक भव्य लॉन्च की योजना बनाई है.इस भाव्य लॉन्च से पहले कमल हासन, प्रभास और राणा दग्गुबाती अमेरिका पहुंच चुके हैं. वहीं दीपिका पादुकोण इस इवेंट में शामिल होने वाली थी लेकिन अब वह इस भाव्य लॉन्च में शामिल नहीं हो सकती हैं. चलिए जानते है इसके पीछे की वजह.

इस वजह से शामिल नहीं हो पाएंगी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone skip the launch of Project K at San Diego Comic-Con)

आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण, प्रभास और अमिताभ बच्चन अभिनीत प्रोजेक्ट के टीम 20 जुलाई 2023 को सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में प्रोजेक्ट के से जुड़ा स्पेशल फुटेज का अनावरण करेगी. वहीं इस भव्य कार्यक्रम में कमल हासन , प्रभास और राणा दग्गुबाती सहित दीपिका पादुकोण भी हिस्सा बनने वाली थीं. लेकिन अब उनसे जुड़ी जानकारी सामने आ रही हैं कि दीपिका अब इस इवेंट में शामिल नहीं हो पाएंगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण हॉलीवुड में चल रही एक्टर्स की हड़ताल के कारण इस इवेंट मेंशामिल नहीं हो सकती हैं.SAG -AFTRA विरोध उन अभिनेताओं को किसी भी कार्यक्रम को बढ़ावा देने या प्रचार प्रदान करने से रोकता है जो समिति के सदस्य हैं।

फाइटर में नजर आएंगी दीपिका

निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म प्रोजेक्ट के से दीपिका पादुकोण का पहला लुक जारी किया है.अपनी पहली तेलुगु फिल्म के पोस्टर में एक्ट्रेस जबरदस्त लुक में नजर आ रही हैं.इस लुक को उनके फैंस से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.यह पहली बार है जब दीपिका और प्रभास किसी प्रोजेक्ट के लिए एक साथ आएंगे. वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका प्रोजेक्ट के अलावा सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' में नजर आएंगी जहां वह ऋतिक रोशन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.फिल्म में अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.यह फिल्म जनवरी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Latest Stories