/mayapuri/media/post_banners/6f601571fad0f30a673dbccbb6ff48a2fd74ca72c63598318e9b96fec4cf24cf.jpg)
बॉलीवुड की क्वीन दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पीकू ' तो आपको याद होगी जिसे कईं सारे अवार्ड्स मिले थे। दीपिका ने इस फिल्म में एक ऐसी बेटी का किरदार निभाया था जो पिता की खूब सेवा करती है। लेकिन क्या आप जानते है की इस फिल्म में पीकू का किरदार प्रियंका की बहन परिणीती चोपड़ा निभाने वाली थी जी हाँ. खुद परिणीती ने इस बात का खुलासा किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/7d23805fe8c48df7a5f14931c1830a86781ac1c46d6243b6548a605d2598d9b8.jpg)
हाल ही में परिणीति नेहा धूपिया के चैट शो में पहुंची थीं। यहाँ उन्होंने इस बात का खुलासा किया परी ने कहा 'पीकू' ना करने का उन्हें आज भी अफसोस है। 'मैंने खुद फिल्म नहीं छोड़ी थी। मुझे लगता है कुछ कंफ्यूजन है।' जब मुझे ये फिल्म ऑफर हुई तो मैं कोई और फिल्म कर रही थी। इस वजह से ये नहीं कर पाई। इससे मेरा ही नुकसान हुआ। फिल्म में अमिताभ और इरफान खान का भी अहम रोल था। 'पीकू' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म की बात करें तो परिणीति इन दिनों साइना नेहवाल की बायोपिक में बिजी हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म 'जबरिया जोड़ी' 2 अगस्त को रिलीज होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/4962e3d096fad4f0667e93bef080cf5b16efb941db05b6132fcda19b6f22618f.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)