/mayapuri/media/post_banners/58c389e04d59a5f484fee8840572ee0a1bca099f799585052a3e098992c25b36.jpg)
बॉलीवुड की क्वीन कंगना एक शानदार एक्ट्रेस है इसमें कोई दोहराय नही है। यक़ीनन वो ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने अपने दम पर मुकाम हासिल किया है. खबर थी की बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग बासु की फिल्म में नजर आने थी जिसका नाम है इमली अनुराग बसु ने अपनी इस फिल्म की तैयारी शुरू कर दी थी। लेकिन कंगना ने इस फिल्म से किनारा कर लिया है।
/mayapuri/media/post_attachments/526362bab671a178cdd8ca6b9a524d2f6517f9323e2f0e6cca9ac2108ea3ed72.jpg)
लेकिन जानकारी के मुताबिक अब कंगना फिल्म में काम नही करेंगी। उनके इस फिल्म को छोड़ने के बाद अनुराग नई लीड एक्ट्रेस की तलाश में जुट गए लेकिन ख़बरों के मुताबिक इस फिल्म में कंगना की जगह दीपिका नजर आ सकती है. अनुराग इस फिल्म के लिए दीपिका से बात कर रहे है. ख़बरों के मुताबिक दीपिका भी इस फिल्म के लिए हाँ करना चाहती है हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस और डायरेक्टर ने इस बारे में कुछ भी कंफर्म नहीं किया है। अगर ऐसा होता है तो जल्द दीपिका को एक अलग रोल में देखा जायेगा
/mayapuri/media/post_attachments/ecb8850675ffd7e872e4b3e8c1710739b34948c1766025f7449b53b6780bc94b.jpg)
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)