/mayapuri/media/post_banners/4a1f0cb6ade563917a3431bf7e016a146dc768cc8f16b6443fe325e6bbfc009d.jpg)
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने काम निपटाने के बाद फाइनली छुट्टियां बिताने निकल चुके हैं. सिंबा की रिलीज का इंतजार कर रहे रणवीर अब तो खुशी-खुशी हॉलिडे पर जा सकते हैं, क्योंकि उनकी फिल्म ने इतनी अच्छी कमाई जो की है.
सिंबा ने पहले दिन ही 20.72 करोड़ रुपए की कमाई की. इस कमाई और दर्शकों के बेहतरीन रिव्यूज़ के बाद अब रणवीर अच्छे से अपनी हॉलिडे इंजॉय कर सकते हैं. तस्वीरों में आप देख ही सकते हैं कि रणवीर और दीपिका दोनों एक ही रंग में रंगे नजर आए. दीपिका जहां पेंसिल स्कर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं अपने 'सिंबा' रणवीर सिंह लेदर जैकेट में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. रणवीर के चाहने वाले उनके इस सादे अंदाज को पचा नहीं पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि शादी के बाद दीपिका उनके कपड़े चुनने लगी हैं. अब कपड़े जो भी चुने रणवीर जो पहन लें वह उसी को स्टाइल बना लेते हैं. ये बात उनके फैन्स बखूबी जानते हैं. वेकेशन स्टाइल मामले में भी रणवीर-दीपिका ने इस अंदाज में बाजी मार ली. खबरों की मानें तो ये दोनों छुट्टियों मनाने न्यूयॉर्क जा रहे हैं.