दीपिका-रणवीर की शादी में क्यों शामिल नहीं हुए शाहरुख,फराह और भंसाली ? जानिए वजह

author-image
By Sangya Singh
New Update
दीपिका-रणवीर की शादी में क्यों शामिल नहीं हुए शाहरुख,फराह और भंसाली ? जानिए वजह

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इटली में अपने परिवार वालों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने अपनी शादी को शाही बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। ये शादी इस समय देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चा में छाई हुई है। पहले खबर थी कि दीपिका और रणवीर की शादी में आने के लिए बॉलीवुड की 3 दिग्गज हस्तियों को इन्विटेशन दिया गया है। लेकिन इन सेलिब्रिटी के शादी में शामिल होने को लेकर अब एक नई जानकारी सामने आई है।

दरअसल, दीपिका और रणवीर ने अपनी शादी को काफी प्राइवेट रखा। कहा जा रहा है कि शादी में सिर्फ 40 मेहमानों को न्यौता भेजा गया था जिसमें बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली और फराह खान को बुलाया गया है। खबर है कि इस यादगार शादी में कोई भी सेलिब्रिटी शरीक नहीं हुआ। खबरों की मानें तो दीपवीर ने इटली रवाना होने से पहले ही इन तीनों से मिलकर आशीर्वाद ले लिया था।

इससे ये बात तो साफ है कि दीपिका और रणवीर की 40 मेहमानों की लिस्ट में इनमें से किसी का नाम शामिल नहीं है। दरअसल, इन तीनों के शादी में शरीक होने की अफवाह तब आई थी जब दीपिका और रणवीर को इटली जाने से पहले संजय लीला भंसाली के घर के बाहर देखा गया था। तब से ऐसी खबरें आने लगीं कि दीपवीर ने इन्हें शादी का निमंत्रण भेजा है। इन खबरों को और अफवाह इसलिए भी मिली क्योंकि दीपिका और रणवीर संजय लीला भंसाली के दिल के काफी करीब हैं।

वहीं फराह खान के साथ भी इन दोनों की मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इसके साथ ही शाहरुख खान को भी इनविटेशन देने की बात कही जा रही थी। दीपिका ने बॉलीवु़ड में डेब्यू किंग खान के साथ किया था और तब से यह दोनों कई फिल्मों में एक साथ आए। सिर्फ दीपिका ही नहीं रणवीर भी इन तीनों से खास रिश्ता शेयर करते हैं जिस वजह से इन तीनों के शादी में शरीक होने की खबरें आ रही थीं।

आपको बता दें, रणवीर और दीपिका की 13 नवंबर को संगीत और मेहंदी थी। इस सेरेमनी में दीपिका ने रणवीर की फिल्मों के गाने गाए तो रणवीर ने दीपिका के लिए तूने मारी एंट्री गाना गाया। इसके बाद दोनों के परिवार वालों ने एक साथ जमकर डांस किया। दीपवीर ने कल कोंकणी रीति से शादी की और आज यानी 15 नवंबर को सिंधी रीति से शादी की रस्में निभाई गईं। शादी के बाद दो रिसेप्शन भी होंगे। 21 नवंबर को बैंगलुरु में और दूसरा 28 नवंबर को मुंबई में।

Latest Stories