Delhi Crime Season 2: पहली बार कोई रियल लाइफ IAS ऑफिसर करने जा रहा है एक्टिंग

author-image
By Pooja Chowdhary
New Update
Delhi Crime Season 2: पहली बार कोई रियल लाइफ IAS ऑफिसर करने जा रहा है एक्टिंग

दिल्ली क्राइम वेब सीरीज़ की सफलता के बाद अब इसके दूसरे पार्ट(Delhi crime season 2) की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिसमें पहली बार कोई रियल लाइफ आईएएस ऑफिसर एक्टिंग करने जा रहा है। अभिषेक सिंह फिल्म में लीड रोल में होंगे।

Delhi Crime Season 2 वेब सीरीज़ में नज़र आएंगे अभिषेक सिंह, असल जिंदगी में हैं IAS Officer

मार्च 2019 में रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ दिल्ली क्राइम को लोगों ने काफी पसंद किया था। लिहाज़ा इसकी सफलता से प्रेरित होकर अब इसके दूसरे पार्ट पर काम चल रहा है। जल्द ही दिल्ली क्राइम का दूसरा सीज़न(Delhi crime season 2) आन वाला है। जिसमें अभिषेक सिंह लीड रोल में नज़र आएंगे। खास बात ये है कि अभिषेक सिंह असल जिंदगी में एक IAS Officer हैं। और ये पहली बार होगा जब कोई रियल लाइफ आईएएस ऑफिसर कैमरे के सामने एक्टिंग करते नज़र आएंगे।

दिल्ली में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात हैं अभिषेक सिंह

दिल्ली क्राइम सीज़न 2 (Delhi crime season 2) में एक्टिंग से डेब्यू करने जा रहे अभिषेक सिंह के बारे में जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक अभिषेक सिंह एक्टिंग में आने से पहले कई प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहीं मौजूदा वक्त में वो दिल्ली में डिप्टी कमिश्नर के पद पर नियुक्त हैं। इन्होने अपने कार्यकाल के दौरान एजुकेशन और हेल्थकेयर के लिए काम किया है।

इन्ही के सुपरविज़न में बनी है दिल्ली में ऑड-ईवन की स्कीम

दिल्ली में ऑड – ईवन के फॉर्मूले के बारे में तो सभी को पता है। है। ख़बर है कि दिल्ली सरकार की ऑड-ईवन जैसी ट्राफिक स्कीम को तैयार करने वाले अभिषेक सिंह हीं थे। इन्हीं के सुपरविजन में यह फॉर्मूला तैयार किया गया था। कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा इनसे काफी प्रेरित हुए और उन्होने ही दिल्ली क्राइम सीज़न 2(Delhi crime season 2) में एक ऑफिसर के रोल के लिए अभिषेक सिंह को अप्रोच किया था।

दलित शिक्षक से बदसलूकी के बाद आए थे चर्चा में

अभिषेक सिंह उत्तरप्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार के दौरान एक दलित शिक्षक से बदसलूकी के बाद भी चर्चा में आए थे। मथुरा में उपजिलाधिकारी पद पर तैनात रहते हुए उन पर एक दलित शिक्षक के साथ अमानवीय व्यवहार करने के आरोप लगे थे। अभिषेक के पिता भी आईपीएस अधिकारी रहे हैं। जो बाद में दिल्ली आ गए। फिलहाल अभिषेक सिंह भी दिल्ली में कार्यरत हैं। और दिल्ली क्राइम सीज़न 2 (Delhi crime season 2) में नज़र आएंगे।

निर्भया केस पर आधारित थी दिल्ली क्राइम की पहली सीरीज़

16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में हुए नृशंस निर्भया केस(Nirbhaya Case) को आधार बनाकर दिल्ली क्राइम की पहली सीरीज़ तैयार की गई थी। जिसमें केस से जुड़े कई अनसुने और अनछुए पहलुओं को दर्शाया गया था। इस सीरीज़ में शेफाली शाह के अभिनय को काफी पसंद किया गया था वो डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के रोल में नज़र आई थीं। इस सीरीज़ को इतना पसंद किया गया कि अब दिल्ली क्राइम सीज़न 2(Delhi crime season 2) पर काम चल रहा है। जल्द ही पार्ट 2 आ जाएगा।

और पढ़ेंः 4 महिलाएं, जिन्होंने अपने शानदार भूमिकाओं के साथ वेब स्पेस पर राज किया है

Latest Stories