/mayapuri/media/post_banners/cb6d856b65ca90606a7016be634a47c0a576117425018833c34187469ac0d68f.png)
Nyaay: The Justice: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन फैंस उन्हें आज भी बेहद प्यार करते हैं. वहीं एक्टर के ऊपर एक फिल्म भी बनी हैं जिसका नाम हैं 'न्याय-द जस्टिस'(Nyaay: The Justice). यही नहीं सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित फिल्म 'न्याय-द जस्टिस' की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई टल गई है. दिल्ली हाई कोर्ट ने इस फिल्म की सुनवाई अगले साल 12 फरवरी तक के लिए टाल दी है.
2 फरवरी को सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्म के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा दिल्ली हाईकोर्ट
?si=7dbE7U35y2CUVM8h
दरअसल अगस्त 2023 में सुशांत सिंह राजपूत के पिता कृष्ण किशोर सिंह ने फिल्म की जारी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने से इनकार के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दर्ज कराई थी. जिसके बाद अब, दिल्ली HC ने फिल्म की निरंतर स्ट्रीमिंग को रोकने की उनकी याचिका को खारिज करने के एकल-न्यायाधीश पीठ के आदेश के खिलाफ सुशांत के पिता की याचिका को 12 फरवरी, 2024 के लिए पोस्ट कर दिया है. जस्टिस यशवंत वर्मा और रविंदर डुडेजा की खंडपीठ ने सभी संबंधित पक्षों को अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया है.
जून 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म लैपलैप पर रिलीज हुई थी फिल्म
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह फिल्म सुशांत की मौत के एक साल बाद जून 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म लैपलैप पर रिलीज हुई थी. इस साल जुलाई में, दिल्ली HC ने यह कहते हुए फिल्म की स्ट्रीमिंग रोकने से इनकार कर दिया कि दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के व्यक्तित्व और गोपनीयता के अधिकार 2020 में उनकी मृत्यु के साथ 'समाप्त' हो गए थे. वहीं सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. उनके आकस्मिक निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई.