Delhi High Court : Kangana Ranaut प्रेगनेंसी टर्मिनेशन पर दिल्ली हाईकोर्ट के इस फैसले की कड़ी निंदा की

author-image
By Richa Mishra
New Update
delhi_high_courts_decision_on_kangana_ranaut_pregnancy_termination_strongly_condemned

Delhi High Court reply Kangana Ranaut : कंगना रनौत  (Kangana Ranaut)  अपने बयानों की वजह से खबरों में हमेशा बनी रहती हैं और कई बार वह अपने पोस्ट से  सोशल  मीडिया पर धमाका कर देते हैं. हाल ही में अब उन्होने अपने instagram स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है  इस स्टोरी में कंगना रनौत  दिल्ली हाईकोर्ट की आलोचना कर रहीं हैं. इस पोस्ट में कंगना रनौत ने प्रेगनेंसी टर्मिनेशन को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट के अजीब फैसले पर सवाल  उठाई  है. आपको बता दें कि कंगना रनौत ने इस पोस्ट को एक न्यूज का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)  ने इस न्यूज़ को देखने के बाद  बिना पोस्ट किए नहीं रह पाईं, उन्होने इसका जवाब देते हुए अपने पोस्ट में  लिखा, ''अनिच्छुक मां बिना सुरक्षा के सेक्स कर सकती है, फिर पहली या दूसरी तिमाही में मन नहीं बना सकती, लेकिन 8वें महीने में कानून की मदद से बच्चे के टुकड़े-टुकड़े कर सकती है क्योंकि यह उसकी मर्जी है. मुझे यह लिखते समय भी चक्कर आ रहा है.''  

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना रनौत  (Kangana Ranaut)  कई शानदार फिल्मों को लेकर बिजी हैं और काफी जल्दी साउथ में भी धमाका करने वाली हैं चंद्रमुखी के अलावा कंगना की तीन और फिल्में भी पाइपलाइन में हैं. इनमें उनकी एक्शन फिल्म तेजस भी शामिल है जिसमें उन्होंने एक वायु सेना पायलट की भूमिका निभाई है. वह राजनीतिक ड्रामा ‘इमरजेंसी’ और बंगाली रंगमंच के दिग्गज बिनोदिनी दासी पर एक बायोपिक में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका भी निभाएंगी . 
अब कंगना रनौत के इस पोस्ट पर दिल्ली हाईकोर्ट का कैसा रिएक्शन आता है ये तो आने वाला समय ही बताएगा. 

मनोरंजन की दुनिया की और खबरों के लिए,  मायापुरी के साथ बने रहें.

Latest Stories