Advertisment

Delnaaz Irani News: ‘बेरोजगार’ कहने पर भड़की Delnaaz Irani, पोस्ट शेयर करते हुए कहा- तुम्हें शर्म आनी चाहिए

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Delnaaz Irani Latest News

Delnaaz Irani Latest News: इन दिनों टीवी और फिल्म एक्ट्रेस डेलनाज ईरानी (Delnaaz Irani) काफी सुर्खियों में हैं. वहीं  डेलनाज ईरानी शाहरुख खान (Shahrukh khan) जैसे सितारे के साथ भी बड़े पर्दे पर काम कर चुकी हैं. हाल ही में  डेलनाज का इंटरव्यू सामने आया जिसमें उन्होंने खुलकर अपने करियर को लेकर बात की. यही  नहीं डेलनाज ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Delnaaz Irani instagram post) पर कुछ मीडिया पोर्टलों पर उन्हें बेरोजगार कहने के लिए जमकर भड़ास निकाली. 

डेलनाज ईरानी ने शेयर की पोस्ट

https://www.instagram.com/p/Clv8Z15y3Wc/?utm_source=ig_web_copy_link

डेलनाज ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, “हाल ही में, मैंने एक प्रिय मित्र के साथ एक इंटरव्यू किया और एक ईमानदार बातचीत का गलत मतलब निकाला गया और संदर्भ से बाहर और कैसे लिया गया. एक एक्टर के रूप में, मैं बहुत स्पष्ट रूप से समझती हूं कि पत्रकारिता क्या है, लेकिन मैं एक तथ्य के लिए जानती हूं, यह केवल उनकी वेबसाइट लिंक पर कुछ क्लिक या उनके पोस्ट पर लाइक के लिए चीजों को संदर्भ से बाहर करना नहीं है. कुछ ऑनलाइन पोर्टल्स और पत्रकारों ने मेरे शब्दों को पूरी तरह से तोड़-मरोड़ कर कुछ ऐसा बना दिया कि उन्हें लगा कि यह एक दिलचस्प हेडलाइन बन सकती है. तुम्हें शर्म आनी चाहिए!!! क्या आपने पूरा इंटरव्यू देखने या समझने की जहमत उठाई कि मैं किस बारे में बात कर रही था? यह कैसी पत्रकारिता है जहां आपकी रिसर्च पूरी तरह से गलत है? इसे हेड-अप मानें, कम से कम कहने के लिए यह अनावश्यक है. जिन लोगों ने इंटरव्यू नहीं देखा है, वे पूरा वीडियो देखने के लिए टैप करें और समझें कि मैंने क्या कहा". 

इन फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुकीं है डेलनाज ईरानी 

डेलनाज ईरानी के काम की बात करें तो, उन्होंने 'दिल ने जिसे अपना कहा', 'हमको दीवाना कर गए', 'भूतनाथ', 'रा वन' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.यही नहीं डेलनाज ईरानी ने टेलीविजन शो जैसे 'शरारत', 'सान्या', 'सोन परी', 'जमाई राजा', 'एक दीवाना था', 'छोटी सरदारनी' जैसे कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया है.

Tags: Delnaaz Irani, Delnaaz Irani statement, delnaaz irani news, delnaaz irani latest news, delnaaz irani slams media portals for calling her berozgaar, television, television news, bollywood news

 

#Choti Sarrdaarni #television #Delnaaz Irani #bollywood news in hindi #Jamai Raja #bollywood news #Son Pari #sanya #Ek Deewaana Tha #Ra One #Bhoothnath #Humko Deewana Kar Gaye #Dil Ne Jise Apna Kahaa #delnaaz irani slams media portals for calling her berozgaar #delnaaz irani latest news #delnaaz irani news #Delnaaz Irani statement #Television news #"Shararat"
Advertisment
Latest Stories