Advertisment

शाहरुख खान की दादी का निधन

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
शाहरुख खान की दादी का निधन

शाहरुख की ऑनस्क्रीन दादी वेटरन बॉलीवुड एक्ट्रेस अवा मुखर्जी का निधन हो गया है जानकारी के मुताबिक, अवा ने 15 जनवरी को मुंबई में अपनी आखिरी सांस ली। वही 88 साल की थी।

Advertisment

अवा मुखर्जी का हिंदी सिनेमा में काफी योगदान रहा है। अवा ने अब तक बड़े और छोटे पर्दे के अलावा ऐड में भी देखा गया। अवा ने अपने करियर कई शानदार फिल्मों में भी काम किया उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 1963 में एक बंगाली फिल्म राम ढाका से की। इसके अलावा उन्होंने देवदास और डिटेक्टिव नानी जैसी फिल्मों में काम किया।

publive-image Ava Mukherjee

देवदास में थी शाहरुख की दादी

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' में शाहरुख खान की दादी के रोल में नजर आई थीं. केवल दादी ही नहीं वह 'भूतप्रेत' वाले रोल भी कर चुकी हैं. अवा ने फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा की हॉरर फिल्म 'डरना जरूरी है' में एक आत्मा का रोल किया था। फिल्मों में आने से पहले अवा ने कॉपी राइटर, ट्रांसलेटर और लेखक के रूप भी काफी काम किया है।

Advertisment
Latest Stories