Advertisment

देवेंद्र खन्ना ने सजाई एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड की खूबसूरत सुरीली शाम, संगीत सितारे आए एक साथ नज़र

author-image
By Mayapuri Desk
देवेंद्र खन्ना ने सजाई एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड की खूबसूरत सुरीली शाम, संगीत सितारे आए एक साथ नज़र
New Update

वीएस नेशन व ताल म्यूजिक & फिल्म्स के इस अवॉर्ड शो में जाने माने संगीतकार दिलीप सेन, इंडी पॉप के शहंशाह गायक परफॉर्मर मोस्ट ट्रेंडिंग इंडिपेंडेंट आर्टिस्ट लेस्ली लुईस और चुनरी- सारेगामा फेम गीतकार सुधाकर शर्मा, यारों सब दुआ करो जैसे अमर गीत गा कर स्टार गायक बने राम शंकर, कभी राम बन के कभी शाम बन के जैसे अमर गीतों की गायिका भजन क्वीन तृप्ति शाक्या, संगीतकार राजीव महावीर, प्ले बैक सिंगर शोमा बैनर्जी, ने इस अवार्ड शो में चार चांद लगा दिए. इस अवॉर्ड समारोह में संगीत से जुड़ी नामी हस्तियों को तो ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. साथ ही म्यूजिक क्रिटिक्स, म्यूजिक को प्रमोट करने वाले पत्रकारों को भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

इस पहले एवरग्रीन म्यूजिक अवॉर्ड में संगीत की दुनिया के 25 सितारों को ये अवॉर्ड दिया गया. जिनमें लेस्ली लुईस, रामशंकर, सुधाकर शर्मा, शोमा बैनर्जी,अलका भटनागर, काव्या जॉन्स, अनीता शर्मा, सागर घोड़गे, रेपर हितेश्वर मनीष कौशिक, शोना घोंसलवेस, राजीव महावीर, मनोज टिकारिया, दिलीप सेन, वास्तविक रॉय, कृष्णा चौहान, विजोय कश्यप, निकिता नागर, रोशन घरत, मंगेश, राज भट्ट, राजू टोंक, शंभू कुमार, अहम रहे, इनके अलावा म्यूजिक को प्रमोट करने वाले मीडिया पत्रकारो को भी सम्मानित किया गया. जिनमें वरिष्ठ फोटोग्राफर सुरेश जेठवा, अवनींद्र आशुतोष, दिनेश गंभावा, जाकिर मीर, रेशमा शमा, नासिर तगाले, रमेश राव, कालिदास पांडे, वेदांत सिद्धांत गिल, बाबा लौंडे, रमाकांत मुंडे, कुमार समत, दिनेश कुमार, दिनेश परेशा अहम रहे.

इस शो में बहुत से गायकों ने अपनी आवाज का जादू भी बिखेरा.

यहां आयोजक देवेंद्र खन्ना ने भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए बताया कि वे 21 जनवरी को मिस एंड मिसेज एवरग्रीन पेजेंट का आयोजन भी कर रहे हैं. इसके बाद 5 मार्च को वसई गौरव अवार्ड  व नारी शक्ति सम्मान का भी आयोजन कर रहे हैं.

#latest trending #Devendra Khanna #Evergreen music award #Suresh Jethva #famous Singer Leslie Luice
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe