Advertisment

भक्तों ने धूमधाम से मनाया श्री राधे माँ का जन्मदिन

author-image
By Sharad Rai
New Update
भक्तों ने धूमधाम से मनाया श्री राधे माँ का जन्मदिन

श्री राधे माँ चैरिटेबल सोसाइटी, नई दिल्ली की तरफ से ममतामयी श्री राधे माँ के जन्म दिवस के अवसर पर दिल्ली के रोहिणी स्थित जापानी पार्क में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर पर हजारों जरुररतमंदों को उनके जरूरत के अनुसार सामान वितरित किए गए। समारोह का उद्देश्य ही श्री राधे माँ के जन्मदिन के साथ-साथ सामान को जरूरतमंदों तक पहुँचाना है जिन्हें जीवनोपार्जन के लिए सामान दिए जाए। हज़ारों-हजार की संख्या में पहुँचे भक्तजनों ने श्री राधे माँ जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। कहना गलत न होगा कि ममतामयी श्री राधे माँ का जन्मदिवस प्रतिवर्ष मानव सेवा के रूप में स्थापित हो चुका है। 365 दिन 24 घंटे ममतामयी श्री राधे माँ सेवा में लगीं रहती हैं।

सेवाभाव की कार्य की शुरुआत मंगलवार के पावन दिन दोपहर 12 बजे से शुरु हुई। लेकिन, भक्तों का तांता सुबह से लग गया था। श्री राधे माँ की छटाँ ही अद्भुत है। वह बड़ा ही सरल भाव से कहती हैं कि सत्य से कीर्ति प्राप्त की जाती है और सहयोग से मित्र बनाए जाते हैं। वे कहती है कि हम ईश्वर को किसी भी रूप में पूजे, सबकी प्रार्थना परमात्मा के पास पहुँचती है। भगवान हर समय हमारे साथ है। हमारे भीतर वास करता है परंतु हमें भगवान का ध्यान आकर्षित करना नहीं आता है। भगवान सच्चे मन से की गई पुकार से आकर्षित होते हैं।

ममतामयी श्री राधे माँ के कर कमलों द्वारा साइकिल, कम्बल, टाइटन ब्रेल वॉच, सिलाई मशीन, डबल बर्नर चूल्हा, इंडक्शन कुक टॉप, वॉकर, शुगर चैक मशीन, ट्राई साईकिल आदि-आदि सामानों का वितरण किया गया। अन्न-दान महादान के चरितार्थ को साबित करते हुए दीन-हीन लोगों को अन्न-दान भी किया गया।

सेवादार रुपेन्द्र कश्यप बताते हैं कि एक उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु आज भी गुरु का विशेष योगदान आवश्यक होता है। बिना गुरु के हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर सकते हैं। इस अवसर एम-आई- डब्ल्यु- फाउंडेशन के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया।

इस अवसर पर ममतामयी मेघा माँ, मनीषा माँ, छोटी माँ, नंदी जी, बंटी भैया, निशु भैया, रूहानी-सुहानी, दीपू, पवित, मुंबई से एम-एम- मिठाईवाले मनमोहन गुप्ता जी सपरिवार, मोहन सिंह, जगमोहन गुप्ता, अनिल गर्ग, मनोज अग्रवाल, राजीव गुप्ता, बिमल श्रॉफ, रुपिन्द्र भाटिया (ऑस्ट्रेलिया), रमेश रहेजा, मंगलेश कुमार जज, वरुण पाठक, पवन कुमार, संदीप कुमार, (यूएसए), अमित सुनेजा (यूएसए), स्नेहिल कुलश्रेष्ठा, रविन्द्र कालिया (माँ चिंतापूर्णी मंदिर), मनदीप सिंह, डॉ- जगदीश सिंह, रमेश पबारी (लंदन), नीरू खनेजा, सुभाष अबरोल, सुरेश गाबा, सुखबीर सिंह, पुनीत शर्मा, कपिन्द्र पाठक (कनाडा), डॉ- सुशील सहगल, विजय सोईं, प्रदीप मारवाह, सचिन सेठी (ऑस्ट्रेलिया), सुभाष मित्तल, महिन्दा धीरज (लंदन), आदेश कुमार गुप्ता, डॉ चन्द्र शेखर (आईपीएस), सुरेश कथूरिया, सुनील गुप्ता, विनीत शर्मा (ऑस्ट्रेलिया), अरुण नंदा, वरुण बेदी, निर्मल सिंह, विशाल शर्मा, प्यारी दीदी, विनोद कुमार, नवीन चाचरा, पुष्पिंदर भाटिया, अरुण जोशी, नरेश नागपाल, राजीव अरोड़ा, जय नारायण अग्रवाल, विरेन्द्र जैन, गोपाल अग्रवाल, संजीव कुमार, सुरेन्द्र सिंह, ईश्वर बंसल, रजत मदान, परवेश सोईं, जगदीश बांगा, हितेश जरवाल, शशि गोपाल सिंह (पूर्व निगम पार्षद) एवं समस्त भक्तगण।

भक्तों ने धूमधाम से मनाया श्री राधे माँ का जन्मदिन Devotees Celebrated Radhe Maa’s Birthday भक्तों ने धूमधाम से मनाया श्री राधे माँ का जन्मदिन Devotees Celebrated Radhe Maa’s Birthday भक्तों ने धूमधाम से मनाया श्री राधे माँ का जन्मदिन Devotees Celebrated Radhe Maa’s Birthday भक्तों ने धूमधाम से मनाया श्री राधे माँ का जन्मदिन Devotees Celebrated Radhe Maa’s Birthday भक्तों ने धूमधाम से मनाया श्री राधे माँ का जन्मदिन Devotees Celebrated Radhe Maa’s Birthday भक्तों ने धूमधाम से मनाया श्री राधे माँ का जन्मदिन Devotees Celebrated Radhe Maa’s Birthday भक्तों ने धूमधाम से मनाया श्री राधे माँ का जन्मदिन Devotees Celebrated Radhe Maa’s Birthday भक्तों ने धूमधाम से मनाया श्री राधे माँ का जन्मदिन Devotees Celebrated Radhe Maa’s Birthday भक्तों ने धूमधाम से मनाया श्री राधे माँ का जन्मदिन Devotees Celebrated Radhe Maa’s Birthday भक्तों ने धूमधाम से मनाया श्री राधे माँ का जन्मदिन Devotees Celebrated Radhe Maa’s Birthday भक्तों ने धूमधाम से मनाया श्री राधे माँ का जन्मदिन Devotees Celebrated Radhe Maa’s Birthday भक्तों ने धूमधाम से मनाया श्री राधे माँ का जन्मदिन Devotees Celebrated Radhe Maa’s Birthday

और पढ़े: Pink Telugu Remake: वो फिल्म जिसने बदली लोगों की सोच, अब बन रही हैं तेलुगु में

Advertisment
Latest Stories