/mayapuri/media/post_banners/a6fea68be3eee5bfe55551c75062a3b9d552f26659771e8bb7c8b47b1c4686b5.jpg)
श्री देवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के मोस्ट अवेटेड फिल्म का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है। फिल्म का नाम ‘धड़क’है और पोस्टर में दोनों के बीच प्यारी केमेस्ट्री नज़र आ रही है।
स्टार बन गए दोनों
जाह्नवी ने जहां घाघरा पहना है वहीं ईशान शर्ट पैंट में नज़र आ रहे हैं। दोनों फिल्म मेकिंग के दौरान से ही स्टार बन गए हैं। जहां भी ये नज़र आते हैं मीडिया अपने कैमरे में इन्हें कैप्चर करने के लिए भागती नज़र आती है।
अगले साल होगी रिलीज
6 जुलाई 2018 को रिलीज होनेवाली इस फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान हैं। आपको बता दें की ये फिल्म मराठी फिल्म सैराट की रिमेक है। सैराट ने ऑडियंस के दिलों पर अपनी खास जगह बनाई है अब क्या ये न्यूकमर उन्हें टक्कर दे पायेंगे कमेंट के जरिये हमें ज़रूर बताये।