Dhak Dhak Twitter Review: फिल्म 'धक-धक' को लेकर दर्शकों ने बयां की अपने दिल की बात

author-image
By Asna Zaidi
Dhak Dhak Twitter Review: फिल्म 'धक-धक' को लेकर दर्शकों ने बयां की अपने दिल की बात
New Update

Dhak Dhak Twitter Review: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की पहली प्रोडक्शन फिल्म 'धक धक'  (Dhak-Dhak) आज 13 अक्टूबर 2023 को रिलीज हो चुकी हैं.इस फिल्म में फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh), रत्ना पाठक शाह ( Ratna Pathak Shah), दीया मिर्जा (Dia Mirza) और संजना सांघी ( Sanjana Sanghi) मुख्य किरदार निभा रहीं हैं. फैंस इस फिल्म को लेकर जबरदस्त रिव्यू दे रहे है. ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म 'धक धक' को देखने के बाद दर्शकों ने कैसा रिव्यू (Dhak Dhak Twitter Review) दिया है.

1. एक  यूजर ने फिल्म  'धक धक' के एक सीन को शेयर करते हुए लिखा,"#धकधक यह फिल्म बहुत पसंद आई, जो स्वतंत्र महिलाओं और महिला मित्रता का सबसे खूबसूरत तरीके से जश्न मनाती है.  बहुत अच्छा लिखा और निर्देशित. इसकी कहानी, दृश्य अपील और प्रभावी प्रदर्शन के लिए इसे अवश्य देखा जाना चाहिए. और हाँ, यह किसी एक का जश्न मनाने के लिए दूसरे लिंग को नीचा नहीं दिखाता".

2. एक और यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "@Viacom18Studios #धकधक महिला भावना की सच्ची जीत 'धकधक' का दिल सही जगह पर है. रत्नाजी-दीया-फातिमा-संजना ने बनाया शानदार चौका; जबकि तरूण देखने लायक निर्देशक हैं. 'धक धक' सिनेमाघरों में जाने लायक है!".

3. एक और व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा, "धक धक ट्विटर समीक्षा: दीया मिर्जा, रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख, संजना सांघी की फिल्म दुर्लभ और ताज़ा है".

4. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "इस फिल्म का ट्रेलर देखकर पुरानी यादें ताजा हो गईं और आंसू आ गए. इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. एक धनुष तापसी पन्नू ले लो".

5. एक और यूजर ने लिखा, "अभी देख रहे हैं #धकधक पहला दिन पहला शो #DiaMirza #RatnaPathakShah @deespeak #FatimaSanaShaikh #SanjanaSanghi #TarunDudeja #TaapseePannu".

#dhak dhak movie #dhak dhak trailer #dhak dhak movie release date #dhak dhak taapsee pannu film #dhak dhak ratna pathak #dhak dhak dia mirza new movie #dhak dhak fatima sana shaikh #taapsee pannu movies #dhak dhak twitter reviews #dhak dhak movie review #dhak dhak review
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe