Dhanush New Look: धनुष बने बाबा राम देव, एक्टर के इस लुक ने मचाया इंटरनेट पर धमाल By Asna Zaidi 29 May 2023 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Dhanush New Look: साउथ (South) के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) हमेशा ही अपनी एक्टिंग और लुक्स से लोगों का दिल जीत लेते हैं. पैपराजी अक्सर धनुष को अपने कैमरे में कैद करते हैं. इसी बीच धनुष को कुछ देर पहले एयरपोर्ट पर पैप्स द्वारा स्पॉट किया गया है. इस दौरान का एक वीडियो अब सामने आया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं धनुष को इस लुक (Dhanush New Look) में पहचानना मुश्किल हो रहा हैं. बाबा रामदेव के लुक में नजर आएं धनुष (Dhanush New Look) View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर धनुष का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें धनुष बड़ी- बड़ी दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. इस नए लुक के साथ धनुष आखों पर काला रश्मा लगाते हुए नजर आए हैं.वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही यूजर्स ने अपनी- अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दी हैं. वहीं कई लोगों ने धनुष को बाबा रामदेव समझ लिया. एक यूजर ने हिंदी में लिखा, "मुझे लगा कि बाबा रामदेव कैजुअल कपड़े पहनकर निकले हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, “लोगों ने उन्हें उनके नए अवतार में कैसे पहचाना? इन फिल्मों में नजर आएंगे धनुष (Dhanush Workfront) वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर 'वाथी' में नजर आए थे. इसका निर्देशन वेंकी एटलुरी ने किया है. इस फिल्म में उनके साथ संयुक्ता मेनन भी नजर आ रही हैं. वहीं इस साल फिल्म 'सर' में नजर आएंगी. इसमें उनकी जोड़ी एक्ट्रेस समांथा के साथ नजर आएगी. #bollywood hindi news #Dhanush #Rajinikanth #Baba Ramdev #रजनीकांत #South News #साउथ न्यूज #south gossip #Dhanush New Look #Dhanush New Video #Dhanush Ram dev Baba Look #Dhanush airport video #Dhanush Latest Video #Entertainment News धनुष #धनुष का रामदेव बाबा वाला लुक #Superstar Dhanush #धनुष #South Actor #Dhanush Like Baba Ramdev #Vaathi #dhanush vaathi #dhanush latest Look हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article