Gurugram violence: गुरुग्राम में हो रही हिंसा पर Dharmendra और Sonu Sood ने दी प्रतिक्रिया By Asna Zaidi 02 Aug 2023 | एडिट 02 Aug 2023 06:15 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Gurugram Violence: नूंह हिंसा के बाद पूरे गुरुग्राम (Gurugram) और एनसीआर (NCR) में तनाव का माहौल है. सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. वहीं इस हिंसा ने आम नागरिक से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी दुखी हो गए हैं. इसके साथ-साथ गुरुग्राम और एनसीआर में बढ़ती हिंसा के बीच धर्मेंद्र (Dharmendra) और सोनू सूद (Sonu Sood) देश में 'शांति और भाईचारे' के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. ये भी पढ़े: Nitin Chandrakant Desai Death: मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई ने की सुसाइड धर्मेंद्र ने हिंसा को लेकर शेयर की चंद पंक्तियां Ye qahar…. kiyon….kis liye ? Bakhsh de Maalik …ab ….. to bakhsh de…..🙏 ab bardaasht nahin hota 🙏. pic.twitter.com/NXnXLAKffN— Dharmendra Deol (@aapkadharam) August 2, 2023 बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने हिंसा को लेकर अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ पंक्तियां शेयर करते हुए लिखा, ''ये कहर. क्यों...किसके लिए? बख्श दे मालिक…अब…..तो बख्श दे..अब बर्दाश्त नहीं होता.” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “अपने वतन में तेरी दुनिया में मुझे अमन शांति भाईचारा चाहिए”. सोनू सूट ने ट्विट करते हुए लिखीं ये बात ना किसी का घर जला,ना किसी की दुकान,बस जल रही थी इंसानियत,देख रहा इंसान।— sonu sood (@SonuSood) August 2, 2023 सोनू सूद ने हिंसा की वास्तविक कीमत पर एक दोहा शेयर किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “किसी का घर नहीं जल रहा है, किसी की दुकान में आग नहीं लगी है. सिर्फ इंसानियत को आग लगाई जा रही है और इंसान देख रहा है”. ये भी पढ़े: Dream Girl 2 trailer out: पूजा के रूप में फैंस को लुभाने वापस आ गए हैं Ayushmann Khurrana जुलूस रोकने पर शुरु हुई हिंसा गुरुग्राम और एनसीआर में हो रही हिंसा को लेकर पुलिस ने मंगलवार, 1 अगस्त 2023 को कहा कि भीड़ ने देर रात एक मस्जिद पर हमले में एक मौलवी की हत्या कर दी, एक रसोई घर में आग लगा दी और दुकानों में तोड़फोड़ की, हरियाणा के नूंह से शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा गुरुग्राम में फैल गई, जिससे मरने वालों की संख्या पांच हो गई. सोमवार, 31 जुलाई को भड़की हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई है. नूंह में दो होम गार्डों सहित चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जहां भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के जुलूस को रोकने की कोशिश की, जबकि गुरुग्राम में एक मस्जिद में एक नायब इमाम की हत्या कर दी गई. जिसके बाद अधिकारियों ने मंगलवार सुबह नूंह जिले में कर्फ्यू लगा दिया. सुरक्षा बलों ने आसपास के जिलों में फ्लैग मार्च किया, जबकि कई शांति समिति की बैठकें आयोजित की गईं. #Dharmendra #Sonu Sood #Gurugram violence #Dharmendra and Sonu Sood react on the violence in Gurugram #Nuh violence हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article