Advertisment

Esha Deol के जन्म से पहले Dharmendra ने क्यों Hema Malini के लिए बुक किया था 100 कमरों वाला पूरा हॉस्पिटल

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Esha Deol के जन्म से पहले Dharmendra ने क्यों Hema Malini के लिए बुक किया था 100 कमरों वाला पूरा हॉस्पिटल

Dharmendra booked entire 100-room hospital for Hema Malini before Esha Deol's birth: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) ने 1980 में शादी की थी. उनकी पहली संतान, बेटी-अभिनेत्री ईशा देओल का जन्म 1981 में हुआ था. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पुराने इंटरव्यू का वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं जिसमें हेमा मालिनी, उनकी दोस्त और साथ ही बेटी ईशा देओल (Esha Deol) भी शामिल हैं. वायरल हो रहे वीडियो में हेमा मालिनी की दोस्त यह कहती हुई नजर आ रही है कि ईशा के जन्म के लिए धर्मेंद्र ने पूरा 100 कमरों का अस्पताल बुक करवाया था. वहीं इस थ्रोबैक वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स से नेगेटिव प्रतिक्रियाएं ही सामने आई हैं.

ईशा के जन्म के लिए धर्मेंद्र ने बुक किया पूरा हॉस्पिटल

आपको बता दें कि साल 2002 में हेमा मालिनी के जीना इसी का नाम है एपिसोड में एक उपस्थिति के दौरान, उनकी दोस्त नीतू कोहली ने उस घटना को याद करते हुए कहा था, “जब ईशा का जन्म होने वाला था, तो किसी को नहीं पता था कि हेमा प्रेग्नेंट थी. तो धर्मेंद्र जी ने ईशा के लिए पूरा हॉस्पिटल बुक कर लिया था. यह डॉक्टर दस्तूर का करीब 100 कमरों वाला नर्सिंग होम था. उन्होंने ईशा के जन्म के लिए सभी 100 कमरे बुक किए और किसी को नहीं पता था कि धरम जी ने ऐसा किया है''. वहीं  जब नीतू कोहली ने इश बात का खुलासा किया तो ईशा और हेमा दोनों ही हंसने लगीं. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर अपनी राय रखते हुए कहा कि, "अन्य लोगों को होने वाली असुविधा की कल्पना करें. यह बिल्कुल अनावश्यक था.पूरे अस्पताल के बजाय एक फ्लोर बुक कर सकते थे". वहीं एक अन्य यूजर ने यह भी लिखा, ''संसाधनों की यह कैसी आपराधिक बर्बादी है.''

1980 में धर्मेंद्र ने की थीं हेमा मालिनी

हेमा और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात 1970 में फिल्म तुम हसीं मैं जवां पर काम करते समय हुई थी. इन वर्षों में, दोनों को प्यार हो गया, भले ही उस समय धर्मेंद्र एक विवाहित व्यक्ति थे और उनके चार बच्चे थे, जिनमें अभिनेता सनी और बॉबी देओल भी शामिल थे . हालांकि कथित तौर पर हेमा के माता-पिता धर्मेंद्र से उनकी शादी के ख़िलाफ़ थे, लेकिन आख़िरकार दोनों ने 1980 में शादी कर ली. उन्होंने साल 1981 और 1985 में बेटी ईशा और अहाना देओल का स्वागत किया.

Advertisment
Latest Stories