Advertisment

पोते करण देओल की शादी में Dharmendra ने सुनाई कविता, Anupam Kher ने शेयर किया वीडियो

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Dharmendra recites poem at grandson Karan Deol wedding Anupam Kher shares video

Dharmendra Video: धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते 18 जून 2023 को शादी के बंधन में बंध चुके हैं. करण देओल की शादी के रिसेप्शन में अनुपम खेर, धर्मेंद्र, राज बब्बर, शत्रुघ्न सिन्हा, सलमान खान और आमिर खान सहित अन्य लोग मेहमान थे. वहीं करण देओल की शादी के रिसेप्शन से अनुपम खेर (Anupam Kher) ने धर्मेंद्र का इनसाइड वीडियो शेयर किया हैं जिसमें वह कविता सुनाते हुए दिखाई  दे रहे हैं.

अनुपम ने नोट में लिखीं ये बात

वीडियो की शुरुआत अनुपम द्वारा कैमरे के पीछे यह कहते हुए हुई, "जी धरमजी आप बहुत अच्छा कुछ सुना रहे थे." अनुभवी अभिनेता ने कुछ पंक्तियां बोलीं, जबकि राज बब्बर उनके बगल में एक सोफे पर बैठे थे. जब धर्मेंद्र ने कविता शेयर की तो अनुपम और राज दोनों ने उनका उत्साह बढ़ाया. वीडियो के अंत में धर्मेंद्र मुस्कुराए और अनुपम ने कहा, "यह अद्भुत है. धन्यवाद." वहीं वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने हिंदी में लिखा, “हम जब बड़े हो जाते हैं.उम्र में या रुतबे में.तो अपने छोड़े हुए घर की बहुत याद आती है. उस घर की, जहां हमने अपना बचपन गुज़ारा होता है. उस दिन मेरे दोस्त सनी देओल के बेटे, करण की शादी में कुछ जल्दी पहुंच गया तो धरम जी के साथ वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिला.धरम जी अपनी लिखी हुई नज़्म (कविता) की कुछ लाइनें गुनगुना रहे थे. जो मेरे और राज बब्बर जी के दिलों की गहराई को छू रही थी. मेरे बहुत कहने पर वो ये नज़्म रिकॉर्ड करने को राज़ी हुए.आप भी सुनिए. आपको भी अपना माज़ी, अपना बचपन, अपना घर और अपनी माँ बहुत याद आएगी. Thank you @aapkadharam ji. #Poem #Memories #Nostalgia #mother @iamsunnydeol".

अनुपम खेर की अपकमिंग फिल्में
 

अनुपम द वैक्सीन वॉर में नजर आएंगे जो महामारी के दौरान कोविड-19 वैक्सीन बनाने में भारत के योगदान के इर्द-गिर्द घूमती है. इसका निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है. प्रशंसक उन्हें इमरजेंसी में भी देखेंगे, जो कंगना रनौत निर्देशित है. यह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और 1975 के आपातकाल के बारे में है.

Advertisment
Latest Stories