Advertisment

धर्मेंद्र ने बेटी को भेजी अपने खेत की सब्जियां, ईशा ने कहा- किसी आशीर्वाद से कम नहीं

author-image
By Sangya Singh
New Update
धर्मेंद्र ने बेटी को भेजी अपने खेत की सब्जियां, ईशा ने कहा- किसी आशीर्वाद से कम नहीं

वेटरन एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। ऐसे में देओल फैमिली उनका पूरा ख्याल रख रही हैं। हाल ही में धर्मेंद्र ने अपनी लाडली बेटी को अपने खेत की ताजी सब्जियां भेजी, जिसकी फोटो ईशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। साथ ही प्यारा सा मैसेज भी लिखा- पापा ने अपने खेतों से ताजा सब्जियां भेजी हैं, खाने जा रही हूं। सीधे खेतों से आई हैं, यह किसी आशीर्वाद से कम नहीं है।

Advertisment

ईशा देओल ने जो फोटो शेयर की है उसमें उनके हाथों में प्याज, बैंगन और भुट्टा साफ नजर आ रहे हैं। बता दें, कि धर्मेंद्र पिछले काफी वक्त से वो बॉलीवुड से दूर अपने फार्म हाउस में ही ज्यादातर वक्त गुजारते हैं। धर्मेंद्र अक्सर अपने फार्म हाउस में खेतों में काम करते नजर आते रहते हैं। जिसकी फोटोज और वीडियो वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर करते रहे हैं।

83 साल के धर्मेंद्र पंजाब के एक किसान परिवार से हैं और वो आज भी अपनी जमीन से जुड़े हुए हैं। अगर बात करे, ईशा देओल की तो भरत तख्तानी से शादी के बाद वो बॉलीवुड से दूर हो गई थीं। लेकिन अब वो फिर से कमबैक करने वाली हैं। दूसरी बार मां बनने जा रही ईशा की एक बेटी राध्या भी है।

Advertisment
Latest Stories