/mayapuri/media/post_banners/c5e9180f489c68e0c02ae5f6ecc7ab00c426c6419e4ccb5b2b425800d79bf7a8.jpg)
धीरज धूपर और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा के घर नन्हे मेहमान की किलकारियां गूंज उठी हैं. विन्नी ने बेटे को जन्म दिया है जिसकी घोषणा करते हुए धीरज धूपर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है.
https://www.instagram.com/p/ChECBMyqt3C/?utm_source=ig_web_copy_link
धीरज ने इंस्टाग्राम पर बेटे के आगमन की खुशखबरी को शेयर करते हुए लिखा, ''हमें ये घोषणा करते हुए बेहद खुशी है कि, हमें बेटा हुआ है. 10.08.2022 माता-पिता विन्नी अरोड़ा और धीरज धूपर''. इस घोषणा के साथ ही उन्होंने अपनी और विन्नी की एक ब्लैक एंड वाइट फोटो भी शेयर की जिसमें उनकी खुश साफ देखी जा सकती है.
/mayapuri/media/post_attachments/c65bbab522cc9c6811b237407cc1dd5bc7ca4614d9366e3448f87d5fd12d4e8b.jpg)
आपको बता दें कि धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा की मुलाकात 2009 में ‘माता-पिता के चरणों में स्वर्ग’ के सेट पर हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को 6 साल तक डेट किया था और उसके बाद साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)