/mayapuri/media/post_banners/3e7287e27f0cb7b7570b39b8dd808cffa35deddc9885aa4f3d228128d4a2891b.jpg)
दिलबर, वास्ते, कोका और साइको सइय्यां जैसे हिट गाने दे चुकी ध्वनि भानुशाली हाल ही में रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस के सेट पर पहुंची। ध्वनि आज के दौर की एक ऊभरती पॉप सिंगर्स में से एक हैं। सभी उनके सिंगिंग स्टाइल और सुंदरता को भी पसंद करते हैं। लेकिन ध्वनि किसकी फैन हैं और ऐसी कौनसी अदाकारा है जिसके सौंदर्य से वह भी मोहित हो जाती हैं।
अपनी इसी ख्वाइश को ध्वनि ने इस रिएलिटी शो पर पूरा किया। दरअसल ध्वनि ने बताया है की उन्हें फिल्मी जगत की अदाकाराओं में करीना कपूर खान सबसे ज्यादा पसंद हैं। एक वही हैं जिन्हें वह बचपन से फॉलो करती हैं। ध्वनि उनसे मिलने की ख्वाइश रखती थीं। यही ख्वाइश ध्वनि की डांस इंडिया डांस में पूरी हुई।
करीना कपूर खान यहां हमेशा की तरह अपने ग्लैमरस अवतार में नज़र आईं। गोल्डन कलर के लहंगे में करीना हर बार की तरह गजब ढ़ाते नज़र आईं। अपनी हालिया फिल्मों की शूटिंग से फ्री होकर करीना अब पूरी शिद्दत से डांस इंडिया डांस जज कर रही हैं।
Dhvani Bhanushali, Kareena Kapoor Khan
Dhvani Bhanushali, Kareena Kapoor Khan, Karan Wahi
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)