Advertisment

Dia Mirza birthday special: क्या आप जानते है Dia Mirza सोशल वर्कर भी हैं?

author-image
By Richa Mishra
New Update
dia_mirza_birthday_special

Happy Birthday Dia Mirza :  दीया मिर्जा उन कुछ बॉलीवुड सेलेब्स में से हैं जिन्होंने अपनी शुरुआत के साथ छाप छोड़ी, प्रसिद्धि और सफलता का आनंद लिया और साथ ही सिनेमा हॉल के बाहर सभी का दिल जीत लिया. दीया मिर्जा 2000 में मिस इंडिया पेजेंट में दूसरी रनर-अप रहीं और फिर 2000 में मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीता. आज दीया मिर्जा 41वां बर्थडे मना रही हैं. 

Advertisment

https://www.instagram.com/p/Ci9tKcEOh4C/

दीया मिर्जा ने  बॉलीवुड में डेब्यू  फिल्म  ‘रहना है तेरे दिल में’ (Rehna Hai Terre Dil Mein) से की थी . आर माधवन अभिनीत, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन  उन्हें रातों रात स्टार बना दिया. उन्होंने ‘अलग’, ‘दम’, ‘दीवानापन’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘परिणीता’, ‘दस’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ जैसी अन्य फिल्मों में अभिनय किया. 

अभिनेत्री अपने निजी जीवन के बारे में गुप्त रही है. 2014 में दीया ने अपने लॉन्गटाइम बिजनेस पार्टनर साहिल संघा से शादी की. हालांकि, 2019 में दोनों अलग हो गए. बाद में फरवरी 2021 में मिर्जा ने वैभव रेखी से शादी कर ली. 

https://www.instagram.com/p/ChgodumPnns/

साल 2021 में  ही  अभिनेत्री  ने अपने पहले बच्चे का एक साथ स्वागत किया. 

https://www.instagram.com/p/CdTZKSfv2_B/

काम से दूर, दीया मिर्जा सामाजिक कारणों से सक्रिय रूप से शामिल रही हैं. उन्होंने न केवल कैंसर और एचआईवी के बारे में जागरूकता फैलाने का काम किया है बल्कि कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए भी काम किया है और सतत विकास और पर्यावरणीय कारणों की वकालत की है.

https://www.instagram.com/p/Ck7tZCxDGcO/

दीया मिर्जा को आखिरी बार अनुभव सिन्हा की ‘थप्पड़’ और वेब सीरीज ‘कॉल माय एजेंट: बॉलीवुड’ में देखा गया था. वह कथित तौर पर अपनी आगामी फिल्म 'भीड़' में काम कर रही हैं. 

Advertisment
Latest Stories