/mayapuri/media/post_banners/c7d4f0c5e8398722df9bee64d18ab810afcd7b7ab3fbca94e61a667abf8494e5.jpg)
ज़ी टीवी का सारेगामापा सबसे लंबे समय तक चलने वाला सिंगिंग रियलिटी शो है, जो लगभग 3 दशकों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. श्रेया घोषाल, शेखर रवजियानी, कुणाल गांजावाला, सुगंधा मिश्रा, कमाल खान, राजा हसन, वैशाली म्हाड़े जैसे इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले बेमिसाल टैलेंट को दुनिया के सामने पेश करने के बाद ज़ी टीवी, सारेगामापा लिटिल चैंप्स के 9वें सीज़न के साथ एक बार फिर सिंगिंग के बेमिसाल नन्हें उस्तादों को सबसे बड़े मंच पर चमकने का मौका दे रहा है! इस सीज़न में दर्शकों को जजों का ताजातरीन पैनल देखने को मिल रहा है, जिसमें शंकर महादेवन, अनु मलिक और नीति मोहन युवा गायन प्रतिभाओं का मार्गदर्शन कर रहे हैं और भारती सिंह होस्ट के रूप में सबका मनोरंजन करती नजर आ रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/a1ff0180574f1afc0b289c64da46c1de7b7716569c245ce606b2e7b71ce13091.jpg)
इस शो के टॉप 12 कंटेस्टेंट्स अपने टैलेंट के चलते घर-घर में मशहूर हो चुके हैं. अब इस वीकेंड दर्शकों को एक शानदार सौगात मिलने वाली है, जहां स्पेशल एपिसोड ‘हेमा मालिनी - ड्रीम ऑफ हीरोज़’ में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी मेहमान के रूप में नजर आएंगी. इस दौरान जहां सभी लिटिल चैंप्स ने अपनी बेमिसाल परफॉर्मेंस से जजों और स्पेशल गेस्ट को बेहद प्रभावित कर दिया, वहीं ‘तू क्या जाने ओ बेवफा’ गाने पर जेटशेन की परफॉर्मेंस देखकर सभी हैरान रह गए. उनकी प्रस्तुति इतनी बढ़िया थी कि हेमामालिनी ने तो इसकी तुलना लेजेंडरी सिंगर स्वर्गीय लता मंगेशकर द्वारा गाए ओरिजिनल गाने से तक कर दी.
/mayapuri/media/post_attachments/bbf61e4096170f272086aea01c03d5e29fb92089197fadd2e39e63356574717d.jpg)
हेमा मालिनी ने कहा, “आप वाकई कमाल हैं. मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि एक लड़की, जो कैमरे के पीछे इतनी शांत रहती है, वो इस तरह से गा सकती है. मुझे लगा कि एक छोटी शर्मीली लड़की मंच पर आई है, लेकिन आपकी परफॉर्मेंस देखने के बाद मैं कह सकती हूं कि ओरिजिनल गाना भी इस तरह नहीं था, जिस तरह आपने इसे गाया है. बहुत सुंदर!”
शनिवार के एपिसोड में जहां जेटशेन की परफॉर्मेंस सबको हैरान कर देगी, वहीं आप भी थोड़ा इंतजार कीजिए और सभी कंटेस्टेंट्स की जोरदार परफॉर्मेंस का मजा लेने के लिए तैयार हो जाइए.
सारेगामापा लिटिल चैंप्स में इन सभी युवा सिंगिंग प्रतिभाओं की शानदार परफॉर्मेंस देखना ना भूलें, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)