/mayapuri/media/post_banners/60f188d5aa7f240d49f4337386f2065fa87e39202754cc38426a3105c522a09a.jpg)
ऐक्टर शाहरूख खान 52 साल के हो गए हैं। रोमांस किंग, बादशाह, किंग खान ना जाने कितने नाम फैंस ने उन्हें दिए हैं। पर क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड में शाहरूख खान की एन्ट्री हेमा मालिनी की फिल्म से हुई थी। हेमा मालिनी इस फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर दोनों ही थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल आशना है फिल्म के लिए शाहरूख हेमा की पहली पसंद नहीं थे। उन्होंने शाहरूख से पहले कई ऐक्टर्स को अप्रोच किया था पर सबने इन्कार कर दिया था।
/mayapuri/media/post_attachments/8a872e7ac79bf3221da60bb60c7b4bf0b553f6cd6f1a49f535e22d2fd1bd61a9.jpg)
हेमा मालिनी शाहरुख की नाक पसंद नही थी
इस फिल्म से जुडी एक ऐसी जानकारी हमें पता चली है जिसे सुन आप भी हैरान होंगे। जब हेमा मालिनी शाहरूख खान से पहली बार मिली थी तो उन्हें शाहरूख की नाक बहुत पसंद आयी थी। हेमा मालिनी ने अपने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का जिक्र किया था कि उन्हें शाहरूख की दो बातों से नफरत थी। पहली जिस तरह से वो हकलाकर बोलते थे और दूसरी उनकी हेयर स्टाइल। डायलॉग पर तो फिर भी बात बन गई पर उन्हें शाहरूख की हेयर स्टाइल रास नहीं आ रही थी। वो अक्सर बोला करती थी तुम अच्छे ऐक्टर बन सकते हो, लेकिन तुम्हें अपने बाल कटवाने होंगे। ये बाल बहुत ही अजीब हैं। आखिरकार उन्होंने खुद शाहरुख के बाल बनाए।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)