दिल को पागल हुए हो गए 22 साल By Pankaj Namdev 03 Nov 2019 | एडिट 03 Nov 2019 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर 'दिल तो पागल है' ये फिल्म यशराज बैनर तले बनी सबसे उम्दा फिल्मों में से एक है और इस फिल्म ने 22 साल पूरे कर लिये हैं। इसी मौके पर 'दिल तो पागल है' की निशा यानी करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के अपने किरदार की एक तस्वीर को शेयर भी किया है। यशराज के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी 'दिल तो पागल है' के 22 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर एक छोटी सी वीडियो डाली गई है। फिल्म को 22 साल पूरे हो गए हैं और उस वक्त जन्म लिए बच्चे आज 22 साल के हो गए होंगे पर वो बच्चे भी इस फिल्म से उतने ही कनेक्ट होते हैं जितना 22 साल पहले की जेनरेशन हुई होंगी। आज की जेनरेशन भी प्यार की परिभाषा को समझने के लिए 'लस्ट स्टोरीज' नहीं बल्कि 'दिल तो पागल है' ही देखती हैं। फिल्म के किरदार राहुल (शाहरुख खान), अजय (अक्षय कुमार), निशा (करिश्मा कपूर) , पूजा(माधुरी दीक्षित) आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. 'दिल तो पागल है' साल 1997 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में से एक थी। फिल्म ने 3 नेशनल अवॉर्ड और 8 फिल्म फेयर अवॉर्ड जीते थे। फिल्म का मुख्य संदेश यही था कि 'कोई ना कोई कहीं न कहीं आपके लिए जरूर बना है'। और यह बात तो जब तक दुनिया है तब तक सत्य है। लोग क्या महसूस करते हैं उन्हीं एहसासों को इस फिल्म में दिखाया गया था। शाहरुख ने एक बार इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया था कि जब आदित्य चोपड़ा की कोई फिल्म बन रही होती है तो उस वक्त ऐसा लगता है कि दुनिया में और दूसरी कोई चीज नहीं हो रही,सारी टीम इस तरीके से इंवॉल्व होती है उस फिल्म में. इस फिल्म के गानों की बात की जाए तो इस फिल्म का हर एक गाना आज भी लोग गुनगुनाते हैं. वैलेंटान्स डे के मौके पर 'प्यार कर ' और जब प्यार हो जाता है तो 'दिल तो पागल है' यही गाना हर इंसान के दिमाग में चलता है. इस फिल्म के बाकी गाने 'भोली सी सूरत', 'अरे रे अरे ये क्या हुआ', 'कब तक चुप बैठे अब तो कुछ है बोलना' क्या ये सारे गाने कभी पुराने हो सकते हैं? बिल्कुल नहीं, ये गाने सदाबहार गाने है. पर इन गानों को लिखने वाले आनंद बख्शी और इन गानों के म्यूजिक डायरेक्टर उत्तम सिंह को जब पता चला कि उन्हें यशराज की फिल्म के लिए काम करना है तो वो काफी नर्वस थे। पर उनका काम इतना बढ़िया था कि वो काम आज तक बोल रहा है। फिल्म के शुरुआत में एक गीत है 'मुझको हुई ना खबर' जिसमें करिश्मा कपूर ने बेहद ही खूबसूरत डांस किया है, इस गाने को कोरियोग्राफ किया था श्यामक दावर ने। श्यामक ने बॉलीवुड में कई गाने कोरियोग्राफ किए हैं,पर जब श्यामक को यह फिल्म करने को कहा गया था तो वो काफी नर्वस थे। ये फिल्म उनकी बॉलीवुड में कोरियोग्राफर के तौर पर पहली फिल्म थी। इसके लिए श्यामक पहले मना कर रहे थे पर शाहरुख खान ने उन्हें प्रोत्साहित किया और श्यामक ने फिल्म की उत्कृष्ट संगीत को अपने बेहतर नृत्य स्टेप्स प्रदान करके गीतों के साथ पूरा न्याय किया। ये फिल्म 22 साल बाद भी लोगों के दिलों के उतने ही पास है जितने पास, माधुरी दीक्षित शाहरुख के थी जब फिल्म में शाहरुख माधुरी से कहते हैं, ' और पास, और पास, और पास। मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें. अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं. आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'> '>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं. embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'> #bollywood #Karishma Kapoor #Madhuri Dixit #Dil toh Pagal hai हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article