/mayapuri/media/post_banners/796de0cf236dfcf6d9523fc49363151a56f0a836f0eae1e225f5599a2079b94d.jpg)
बॉलीवुड़ अभिनेत्री नोरा फतेही अकसर सेक्सी बेली डांस और हॉट लुक को लेकर अकसर सुर्खिया बटोर्ती रहती हैं।वह अपनी डांस की वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती है। फिलहाल नोरा इन दिनों अपने नए सॉन्ग को लेकर काफी सुर्खीयों में है।
हाल ही में नोरा का गाना आ गया है। दरअसल, हाल में आई जोहन अबराहम की फिल्म “सत्ये मेव जयते”में नोरा नें एक गाने 'दिलबर,दिलबर' पर आईटम नमबर किया था। जो की लोगो को काफी पसंद भी आया और नोरा फतेही का यह सोग काफी ट्रेंनडींग में रहा था। इसलिए अब नोरा इस गाने के के अरेबिक वर्जन को लेकर आई है। गाने में नोरा फतेही के माइंडब्लोइंग परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया था। बेली डांस के लिए मशहूर नोरा फतेही ने इस गाने के माध्यम से बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था। लोगों को इस गानें का अरेबिक वर्जन भी काफी पसंद आ रहा है। गाने में नोरा बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
बता दें की नोरा सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भारत' में एक लैटिनो का किरदार निभाती नजर आएंगी फिल्म को अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित कियी जा रहा हैं।फिल्म भारत में काम करने को लेकर नोरा ने कहा, मैं 'इस फिल्म में काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं। मेरे लिए अली सर और सलमान सर के साथ काम करना एक सपने जैसा हैं।