/mayapuri/media/post_banners/ca7fe92b31a3381425ed4454ec641baf7546ebba4d87c59726b14774d837d281.png)
53 Year Complete of Gopi: बॉलीवुड की गोपी (Gopi) साल 1970 की हिंदी फिल्म है, जो टीएस मुथुस्वामी और एसएस पलानीअप्पन द्वारा निर्मित और ए. भीमसिंह द्वारा निर्देशित है. फिल्म मे दिलीप कुमार (Dilip Kumar), सायरा बानो (Saira Banu) मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएं. वहीं आज 27 नवंबर 2023 को फिल्म गोपी को 53 साल पूरे (53 Year Complete of Gopi) हो चुके हैं.
फिल्म गोपी ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रर्दशन
/mayapuri/media/post_attachments/9a6f590720cb1b54d074378305b2abb3ec0506ede9f28cf95663f6f847901078.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8bb1513883409cbf3d875907a8866b915f1c1d85c10c0ebff7891b396c5ebbc7.jpg)
आपको बता दें कि फिल्म गोपी साल1964 में एक साथ शूट की गई कन्नड़ मूवी चिन्नदा गोम्बे और तमिल मूवी मुरादन मुथु का रीमेक है , जिसका निर्माण और निर्देशन बीआर पंथुलु ने किया था. यह फ़िल्म ओम प्रकाश और दिलीप कुमार के शानदार अभिनय के लिए याद की जाती है. फिल्म गोपी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बेहतरीन प्रर्दशन किया.
गोपी के गानों से फिल्म को बनाया और भी बेहतरीन
?si=TJJCUMpwjQuAYDp9
वहीं फिल्म गोपी में दिलीप कुमार गोपीराम यानी गोपी के रुप में नजर आए तो वहीं सायरा बानो सीमा का किरदार निभाती हुई दिखाई दी थी. फिल्म के गाने भी काफी पॉपुलर हुए. फिल्म के गाने लता मंगेशकर , महेंद्र कपूर ने अपनी सुरीली आवाज से गए थे. गोपी का ये गाना अकेले ही अकेला चला है जोकि लता मंगेशर द्वारा गाया था जोकि काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था.
?si=mIgU6jhyk6rExJfj
 Follow Us
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)