दिलीप कुमार-सायरा बानो ने बिल्डर को भेजा 200 करोड़ का मानहानि का नोटिस, जानें क्यों ? By Sangya Singh 04 Jan 2019 | एडिट 04 Jan 2019 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो ने बांद्रा इलाके में 200 करोड़ रुपये की अपनी संपत्ति पर गलत दावे करने के आरोप में बिल्डर समीर भोजवानी को मानहानि का नोटिस भेजा है। इस नोटिस में उन्होंने भोजवानी से माफी मांगने और अपने बयान से उन्हें लोगों में बदनाम करने के एवज में 200 करोड़ के हर्जाने की भी मांग की। बता दें कि सायरा बानो ने जनवरी 2018 में एक पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने भोजवानी पर बांद्रा के पॉश पाली हिल इलाके में स्थित 200 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति के मालिकाना हक के कागजात में जालसाजी करने के आरोप लगाया था। भोजवानी ने 21 दिसंबर 2018 को एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर घोषणा की थी कि वह उपरोक्त संपत्ति के ‘‘न्यायपूर्ण स्वामी’’ हैं। भोजवानी ने यह भी दावा किया था कि 96 साल के दिलीप कुमार उस संपत्ति के सिर्फ पट्टाधारी हैं। इस पर एतराज जताते हुए दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 31 दिसंबर 2018 को भोजवानी को आमजन को झूठे और मानहानिकारी बयानों से गुमराह करने पर एक मानहानि नोटिस भेजा। आपको बता दें, कि दिलीप और सायरा बानो के वकील चिराग शाह ने भोजवानी को भेजे नोटिस में कहा, ‘‘भोजवानी ने सार्वजनिक रूप से दिए गए झूठे और मानहानिकारी बयानों से दिलीप कुमार और सायरा बानो की प्रतिष्ठा को क्षति पहुंचाई है। ’’ #bollywood news #Bollywood Stars #Bollywood Celebs #Dilip Kumar #saira bano #Bollywood Actors #dilip kumar property #sameer bhojwani हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article