Dilip Kumar Birth Anniversary: Dilip Kumar का पोस्टर देखकर Saira Bano हुई इमोशनल

| 13-12-2022 12:02 PM 25
Dilip Kumar Birth Anniversary
Source : google Dilip Kumar Birth Anniversary

Dilip Kumar Birth Anniversary: लीजेंड्री एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) अब हमारे बीच नहीं है। वहीं 11 दिसंबर 2022 को लीजेंड्री एक्टर की 100वीं सालगिरह (Dilip Kumar Birth Anniversary) मानई गई. दिलीप कुमार के जन्मदिन के मौके पर फिल्म फेस्टिवल हेरिटेज की ओर से फिल्म फेस्टिवल (Film Festival) का आयोजन किया गया था. यही नहीं इस फिल्म फेस्टिवल में जैसे ही दिग्गज आदाकारा सायरा बानो (Saira Bano) आईं. उन्होंने एक्टर के पोस्टर को प्यार से छुआ और काफी इमोशनल हो गईं थी

दिलीप कुमार का पोस्टर देख रोई सायरा बानो

 

स्क्रीनिंग के दौरान दिलीप कुमार का पोस्टर देखकर सायरा बानो काभी भावुक हो गई. पोस्टर देखकर सायरा बानो उनके पोस्टर के पास जाती है जिसके बाद वह काफी देर तक दिलीप कुमार के पोस्टर पर ही हाथ फेरती रही. इस दौरान उन्होंने किसी तरह खुद को संभाला. वहीं सायरा बानो का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर उनके फैंस ने भावुक होते हुए कहा कु यह रियल में सच्चे प्यार का एक अद्भुत उदाहरण है. इसके बाद एक और फैंस ने टिप्पणी करते हुए कहा कि शायद ही कोई किसी से इतना प्यार करता हैं. 

 

हमेशा दिलीप कुमार के साथ साया बनकर रही सायरा बानो

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिलीप कुमार और सायरा बानो ने साल 1996 में शादी की थी. दिलीप कुमार और सायरा बानो दोनों की उम्र में 22 साल का फासला था. हालांकि दोनों के प्यार में उम्र का फासला रिश्ते में नहीं आ सका. सायरा बानो दिलीप कुमार के साथ हमेशा खड़ी रही. यही नहीं सायरा बानो  दिलीप कुमार के आखिरी पलों में भी उनके साथ खड़ी रही. वहीं दिलीप कुमार अपनी मृत्यु से कुछ साल पहले बिस्तर पर थे. सायरा ने एक बच्चे की तरह उनका ख्याल रखा. वहीं बीमारी के दौरान भी सायरा बानो ने बराबर उनका ख्याल रखा था. वहीं 7 जुलाई 2021 को दिलीप कुमार इस दुनिया को अलविदा कह दिया. जिसके बाद सायरा बानो दिलीप कुमार के जाने के बाद अकेली रह गई हैं.