Dilip Kumar 101st Birth Anniversary: अच्छा किरदार न मिलने पर दिलीप को आता था गुस्सा, एक्टर इस तरह करते थे रिएक्ट

author-image
By Asna Zaidi
Dilip Kumar 101st Birth Anniversary: अच्छा किरदार न मिलने पर दिलीप को आता था गुस्सा, एक्टर इस तरह करते थे रिएक्ट
New Update

Dilip Kumar Birth Anniversary: बॉलीवुड इंडस्ट्री के ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले दिलीप कुमार (Dilip Kumar) बेशक हमारे बीच नहीं हैं. लेकिन उनकी फिल्मों की चर्चा आज भी होती है. वहीं दिलीप कुमार की आज 11 दिसंबर 2023 को 101वीं जयंती है. अपने लंबे करियर में, एक्टर ने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया लेकिन उन्हें हमेशा वह काम नहीं मिला जो उन्हें पसंद था. क्या आप जानते हैं कि दिवंगत एक्टर ने एक बार खुलासा किया था कि क्या वह 'निराश' महसूस करते थे? जब उन्हें ऐसी भूमिकाएं मिलीं जो उनकी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं करती थीं.

दरअसल, 1995 में साउथ एशिया मॉनिटर ने  दिलीप से पूछा गया कि क्या 'सिनेमाई उपलब्धि' में उनके लिए हासिल करने के लिए कुछ बचा है, तो उन्होंने जवाब दिया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'मैं इसे इस तरह से नहीं रखूंगा, लेकिन साहित्यिक दृष्टिकोण से बेहतर प्रस्ताव के लिए हफ्तों और महीनों तक इंतजार करने में मुझे कभी-कभी निराशा होती है. आजकल लोग अच्छी स्क्रिप्ट के बजाय रेडीमेड ऑडियो कैसेट लेकर मेरे पास आते हैं, और उसकी नकल करने की उम्मीद करते हैं."

दिलीप अपनी उपलब्धियों पर बोले दिलीप कुमार 

जब एक्टर से पूछा गया कि क्या उनके पास 'हासिल' करने के लिए कुछ और है, तो दिलीप कुमार ने जवाब देते हुए कहा था, 'नहीं, मैंने तो शुरुआत भी नहीं की थी. बहुत कुछ किया जाना बाकी था लेकिन हमें अपने मौजूदा ढांचे के भीतर ही काम करना था. बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आपको बेहतर फिल्मों, विषयों और चरित्र-चित्रण की आवश्यकता होती है. हमने सब कुछ विकसित कर लिया है, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से हमारे आकार के देश के लिए पर्याप्त आधुनिक साहित्य उपलब्ध नहीं है. हमने अपनी संस्कृति की अनदेखी और उपेक्षा की है. सिनेमा यह सब दर्शाता है. काश मुझे बेहतर समीकरणों में चित्रित करने के लिए कुछ बेहतर किरदार मिल पाते. यदि आप पहले की तस्वीरों को खारिज कर दें जो क्लासिक्स पर आधारित थीं, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि इरादा, दिलीप कुमार की ओर से भी, हाथ में मौजूद सामग्री से सर्वश्रेष्ठ बनाने का रहा है. हमारे पास जो कुछ है उसमें सुधार करने का प्रयास किया गया है."

दिलीप कुमार ने किया कई बॉलीवुड फिल्मों में काम

दिलीप कुमार ने बॉम्बे टॉकीज़ द्वारा निर्मित फिल्म ज्वार भाटा (1944) से एक एक्टर के रूप में शुरुआत की.उन्होंने जुगनू (1947) में उनकी पहली बॉक्स ऑफिस हिट थी.इसके बाद अभिनेता ने अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), इंसानियत (1955), आजाद (1955), नया दौर (1957), मधुमती (1958), पैगाम (1959) कोहिनूर (1960), मुगल-ए-आजम (1960), गंगा जमना (1961), राम और श्याम (1967)जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया.

दिलीप कुमार का साल 2021 में हुआ था निधन
 

7 जुलाई, 2021 को खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे दिलीप कुमार का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने 1966 में एक्ट्रेस सायरा बानो से शादी की थी जब वह उनसे 22 साल छोटी थीं. 

#Dilip Kumar #Dilip Kumar Birth Anniversary
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe