दिलीप कुमार के बंगले के मामले में बिल्डर समीर भोजवानी के खिलाफ जांच तेज By Sangya Singh 19 Dec 2018 | एडिट 19 Dec 2018 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के बंगले को हड़पने की कोशिश करने वाले बिल्डर समीर भोजवानी के खिलाफ पुलिस ने जांच तेज कर दी है। इतना ही नहीं, सायरा बानो की शिकायत पर उसके खिलाफ उपनगर खार पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज किया गया है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ( EOW) मामले की जांच कर रही है। उधर, खार पुलिस थाने में ही उसके खिलाफ 300 करोड़ रुपए की संपत्ति की फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर हड़पने का एक और मामला दर्ज किया गया है। ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार पाली हिल इलाके स्थित अपने बंगले में पिछले 50 साल से रह रहे हैं। बिल्डर समीर भोजवानी ने लगभग 250 करोड़ की कीमत वाले इस बंगले के फर्जी कागज़ात बनाकर किसी अन्य के नाम पर इसकी रजिस्ट्री करा ली थी। हालांकि शिकायत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन पिछले दिनों वह छूटकर आ गया। इसके बाद दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने पीएम को ट्वीट कर मदद मांगी थी। इसमें उन्होंने बिल्डर पर धमकाने का भी आरोप लगाया था। #bollywood news #Bollywood Celebs #Prime Minister Narendra Modi #Dilip Kumar #devendra fadanvis #Saira Banu #Veteran Actor #sameer bhojwani #dilip kumar bungalow हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article