/mayapuri/media/post_banners/a22c672da319f142ad898cb4a034094beb55ccbbe1ee9b2a04ec1c5f0a5a1de7.jpg)
बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर करण जौहर का फेमस शो 'कॉफी विद करण 6 शुरु हो गया है। करण के इस शो में दर्शकों को कुछ स्पेशल जोड़ियां देखने को मिली और उनके कई राज भी खुलते दिखे। इस शो में आमिर के अलावा अब तक जाह्नवी कपूर भाई अर्जुन कपूर के साथ, सारा अली खान पिता सैफ के साथ, दीपिका -आलिया और अक्षय-रणवीर इस शो का हिस्सा बन चुके हैं।
अब करण ने अपने अगले मेहमान की भी जानकारी लोगों को दे दी है। अब जल्द ही इस शो में पंजाबी सिंगिंग के सरताज दिलजीत दोसांझ और बादशाह आने वाले हैं। दरअसल, मेकर्स ने इस एपिसोड के दो प्रोमो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं। पहले प्रोमो में दिलजीत अपने बचपन के किस्से सुनाते दिख रहे हैं। दिलजीत कहते हैं कि मैं गुरुद्वारे में ये प्रार्थना करता था कि मैं किसी को न जानूं लेकिन सब मुझे जानें। इसके बाद करण बादशाह से पूछते हैं कि बॉलिवुड में वह कौन सी गलती है जिसे वह दोहराना नहीं चाहेंगे? इस पर बादशाह कहते हैं कि'बार बार देखो' जैसी फिल्मों के लिए गानें नहीं करना चाहते।
वहीं दूसरे प्रोमो की बात करें तो करण ऑडिएन्स को बताते हैं कि दिलजीत और बादशाह फैशन को काफी बेहतरीन तरीके से फॉलो करते हैं। इसके बाद दिलजीत और बादशाह के बीच करण एक मजेदार क्विज खेलने लगते हैं।
बता दें की करण अपनी फिल्म तख्त की शूटिंग भी शुरु करने वाले है। उनकी इस फिल्म में करीना कपूर रणवीर सिंह, अनिल कपूर, जाह्नवी कपूर, विक्की कौशल, आलिया भट्ट और भूमि पेडनेकर मुख्य किरदार में हैं। उनकी यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।