/mayapuri/media/post_banners/aed96a4727940359574659e953373b9a39f68c418fe8c354fe997ce7745b6ef1.jpg)
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सूरमा हिट होने के बाद दिलजीत को फिल्म के काफी ऑफर्स आ रहे है। हाल ही में एक खबर सामने आई है की नयी खबर यह है कि दिलजीत दोसांझ को लेकर करण जौहर काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं और खबर है कि वह जल्द ही उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट भी कर सकते हैं। दरअसल, यह वही फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार और करीना कपूर खान साथ काम करने जा रहे हैं और फिल्म का निर्देशन राज मेहता करेंगे। इस फिल्म में अभी और भी कई किरदार और कलाकारों के नाम शामिल होने की बात चल रही है और करण की पहली पसंद दिलजीत ही हैं। अगर यह नाम फाइनल होता है तो मुमकिन है कि एक बार फिर से करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते नजर आयेंगे।
दिलजीत के साथ कियारा की जोड़ी नजर आएगी
जी हां खबर है कि दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। दिलजीत के साथ कियारा की जोड़ी नजर आएगी। दोनों को फिल्म में सेकेण्ड लीड किरदार निभाने के मौके मिलने वाले हैं। खबरें थीं कि इस फिल्म में कार्तिक आर्यन नजर आ सकते हैं और उनसे बातचीत चल रही है। लेकिन अब यह खबर तय मानी जा रही है कि इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ही होंगे।
यह पहली बार होगा जब धर्मा प्रोडक्शन के साथ दिलजीत काम करने जा रहे हैं। दिलजीत को उड़ता पंजाब से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली है और इसके बाद उन्हें काफी अन्य फिल्में करने का भी मौका मिला है। कियारा एम एस धोनी में नजर आयी थीं जिसमें सुशांत सिंह राजपूत ने एम एस धोनी की भूमिका अदा की थी। करीना कपूर खान की बात करें तो उनकी हालिया फिल्म वीरे दी वेडिंग थी जिसमें उनके साथ सोनम कपूर, शिखा तलसानिया और स्वरा भास्कर थीं।