Advertisment

Trailer: दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की ‘अर्जुन पटियाला’ है एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर

author-image
By Sangya Singh
New Update
Trailer: दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन की ‘अर्जुन पटियाला’ है एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अर्जुन पटियाला का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में कृति ऋति नाम की जर्नलिस्ट का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं, तो वहीं दिलजीत दोसांझ पुलिस वाले का किरदार में नज़र आ रहे हैं। फिल्म में कृति और दिलजीत के साथ रोहित रॉय,

वरुण शर्मा और मंजोत सिंह अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे हैं।

Advertisment

अर्जुन पटियाला का ट्रेलर कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर है। ट्रेलर की शुरूआत में दिलजीत सिंह जो की एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं वह पटियाला चले जाते हैं। जहां उन्हें कृति सेनन और वरुण शर्मा मिलते हैं। ट्रेलर में एक्शन भी दिखाया गया है। साथ ही फिल्म में सनी लियोनी का एक आइटम सॉन्ग होने वाला है।

ट्रेलर के रिलीज होने से एक दिन पहले फिल्म का ऑफिशियल पोस्टर रिलीज किया गया था। दिलजीत दोसांझ ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- सॉलिड एंट्री होगी दिलों में। सभी रास्ते मस्ती की तरफ जाते हैं। ट्रेलर

कल

आने वाला है।

फिल्म को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस और रोहित जुगराज डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 26

जुलाई को रिलीज होने जा रही है। पहले अर्जुन पटियाला कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म मेंटल है क्या के साथ रिलीज होने वाली थी। मगर फिर इसकी रिलीज डेट बदलकर 19

जुलाई कर दी गई है।

Advertisment
Latest Stories