Advertisment

Diljit Dosanjh ने फिल्म Jodi की रिलीज पर कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बाद फैन्स से मांगी माफी

author-image
By Asna Zaidi
Diljit Dosanjh ने फिल्म Jodi की रिलीज पर कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बाद फैन्स से मांगी माफी
New Update

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिनेमा के साथ-साथ दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का नाम हिंदी दर्शकों के बीच भी काफी पॉपुलर है. दिलजीत सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं. वहीं दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म जोड़ी तेरी मेरी (Jodi) की रिलीज पर कोर्ट ने रोक लगा दी थी. जिसके बाद  पंजाबी फिल्म जोड़ी की रिलीज पर रोक लगने के बाद दिलजीत दोसांझ ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे प्रशंसकों से माफी मांगी है.

दिलजीत दोसांझ ने मांगी फैंस से माफी (Diljit Dosanjh apologizes to fans after court issues stay order on Jodi release)

आपको बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने पंजाब की एक स्थानीय अदालत द्वारा फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के आदेश के बाद एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट लिखा. दिलजीत ने स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि, "जोड़ी.  पर किससे करना एह फिल्म आज इंडिया छ रिलीज नहीं हो रही. जो जोड़ी दा इंतजार कर रहे हैं सी एक टन माफी. सारेया नू प्यार ते सतकार". यानी जोड़ी फिल्म की पूरी टीम ने बहुत कुछ किया है कड़ी मेहनत.उन सभी ने फिल्म को अपना 100% दिया है. लेकिन किसी कारणवश फिल्म आज भारत में रिलीज नहीं हो रही है. जो लोग फिल्म का इंतजार कर रहे थे, कृपया मुझे माफ कर दें". बता दें फिल्म जोड़ी तेरी मेरी जाबी गायक अमर सिंह चमकीला और उनकी दूसरी पत्नी अमरजोत कौर के जीवन पर आधारित हैं.सिविल जज (जूनियर डिवीजन) करणदीप कौर ने दोसांझ, अभिनेत्री निमरत खैरा, चमकिला की पत्नी गुरमीत कौर, रिदम बॉयज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के कारज गिल और दलजीत मोशन फिल्म्स के दलजीत थिंड को सुनवाई की अगली तारीख 8 मई के लिए सम्मन जारी किया.

गायक अमर सिंह चमकीला और अमरजोत कौर की गोली मारकर कर दी थी हत्या

बता दें  80 के दशक के अमर सिंह चमकिला और उनकी पत्नी अमरजोत की 1988 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 8 मार्च को दोपहर 2 बजे चमकिला और उनकी पत्नी एक स्टेज शो के लिए पंजाब के जालंधर के गांव मेहसमपुर पहुंचे थे. इसी बीच बाइक सवार हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इसमें चमकिला और उसकी पत्नी अमरजोत समेत दो और लोगों की मौत हो गई.

#Diljit Dosanjh #Biopic #Punjabi film #stay on release #Punjabi film Jodi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe