Advertisment

Diljit Dosanjh ने Kangana Ranaut की पोस्ट का दिया करारा जवाब, कहा- 'पंजाब मेरा…'

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Diljit Dosanjh and Kangana Ranaut

Diljit Dosanjh On Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पर निशाना साधा हैं. वहीं एक पोस्ट में कंगना रनौत ने टैग करते हुए कहा कि पोल्स आ गई है और अगला नंबर आपका है. इस पोस्ट में कंगना ने संकेत दिया कि उन्हें जल्द ही खालिस्तानियों का समर्थन करने के आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा जिसके बाद अब दिलजीत दोसांझ ने कंगना के पोस्ट का करारा जवाब दिया हैं.

दिलजीत दोसांझ ने शेयर की पोस्ट (Diljit Dosanjh shares a cryptic note after Kangana Ranaut)

आपको बता दें कि दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर पंजाबी में एक नोट शेयर किया जिसका अनुवाद 'मेरा पंजाब फलता-फूलता रहे' है. इसके साथ उन्होंने अपने पोस्ट में हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी जोड़ा है.

कंगना रनौत ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (Kangana Ranaut Instagram Story)

यह कंगना रनौत के उस पोस्ट के बाद आया है जिसमें उन्होंने दिलजीत को यह कहकर चेतावनी दी थी कि 'पोल' (पुलिस) जल्द ही उनके पीछे पड़ जाएगी. कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी को शेयर करते हुए लिखा कि, "खालिस्तानियों का समर्थन करने वाले सभी लोगों को अगला नंबर याद है तुम्हारा है, पोल आ चुकी है, ये वो वक्त नहीं है जब कोई भी कुछ भी करता था, देश के साथ गद्दारी या टुकड़े करने की कोशिश अब मेहंदी पड़ेगी. पुलिस यहां है. अब वे जो चाहें कर नहीं सकते. देश को धोखा देना या इसे नष्ट करना चाहते हैं, यह आपको बहुत महंगा पड़ेगा". बता दें, कंगना के ये पोस्ट शनिवार को पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल सिंह और उनके साथियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के बाद आए हैं. साल 2020 में लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने दिलजीत पर खालिस्तानियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था. इसके जवाब में दिलजीत ने जवाब दिया था.

#Kangana Ranaut #Diljit Dosanjh #Kangana Ranaut On Diljit Dosanjh #Amritpal Singh #diljit kangana fight #khalistan
Advertisment
Latest Stories