फिल्मों में ये काम कभी नहीं करूंगा- दिलजीत दोसांझ By Sangya Singh 12 Jul 2018 | एडिट 12 Jul 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर दिलजीत दोसांझ ने 'सूरमा' निर्देशक शाद अली की आज रिलीज हुई खेल पर आधारित फिल्म सूरमा में हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की भूमिका को हूबहू बड़े पर्दे पर उतारने के लिए कड़ी मेहनत की है। फिल्म के निर्माता चित्रांगदा सिंह और दीपक सिंह हैं। अपने इस सफ़र को और ज्यादा यादगार बनाने के लिए दिलजीत हॉकी के महारथी संदीप सिंह के साथ उनके होमटाउन शाहबाद का दौरा करेंगे जहाँ दिलजीत को संदीप सिंह के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण चीज़ों को और करीब से देखने का मौका मिलेगा। इस दौरान दिलजीत के साथ संदीप सिंह अपने स्कूल में जाकर बचपन की मीठी यादों को ताज़ा करेंगे और साथ ही उस हॉकी ग्राउंड का भी दौरा करेंगे जहाँ संदीप अक्सर हॉकी सीखा करते थे और रोज़ाना हॉकी का अभ्यास किया करते थे। 12 साल बाद ट्रेन में सफर करेंगे संदीप सिंह हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह को 12 साल पहले ट्रेन के हादसे में गोली लगी थी जिसके बाद संदीप ने कभी भी ट्रेन से सफ़र नहीं किया। लेकिन अब दिलजीत के साथ संदीप सिंह 12 साल के लंबे अंतराल के बाद, ट्रेन की सवारी का लुत्फ उठाने के लिए तैयार है जहाँ वह चंडीगढ़ से दिल्ली तक का सफ़र ट्रेन से तय करेंगे और एक “सूरमा” की तरह अपने भय से उभरेंगे। दिलजीत का कहना है कि वह बॉलीवुड में वे चुनिंदा फिल्में ही करते हैं। हाल ही में उन्होंने कहा है कि, वे कभी भी बॉलीवुड में स्थापित होने के लिए पगड़ी नहीं उतारेंगे। फिर चाहे उन्हें बॉलीवुड फिल्में कम ही मिलें, लेकिन फिल्मों के लिए वह कभी अपनी पगड़ी नहीं उतार सकते। #bollywood #Diljit Dosanjh #Sandeep Singh #Soorma #Punjabi Superstar हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article